शनि मंदिर मे हुई चोरी को लेकर राठौर समाज ने सौपें ज्ञापन

Share it:
झाबुआ। नगर के मध्य स्थित विष्वषांति नवग्रह शनि मंदिर पर गुरूवार को दिन दहाडे प्रतिमाओं के मुकुट की चोरी एवं प्रतिमा के साथ की गई छेडछाड को लेकर मेवाडा राठौर तेली समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत एवं पुलिस अधीकक्षक के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेष को सौपे। ज्ञापन में समाजजनों ने चोरी का पता लगाने, सुरक्षा व्यवस्था को चैक चोबंद करने तथा अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि लोगों की आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्र नवग्रह शनि मंदिर अंचल का एक मात्र आस्था का केन्द्र होकर गुरूवार को दोपहर 12 बजे के बाद पंडित  राधेष्याम जोषी मंदिर के पट बंद करके गये व शाम को वापस आकर मंदिर के पट खोले तो मंदिर की दीवारों पर स्थापित प्राण प्रतिष्ठित अष्टग्रहों की प्रतिमाओं के चांदी के मुुकुट एवं कई प्रतिमाओं के नेत्र निकाल कर प्रतिमाओं के साथ छेड-छाड की गई हेै। चोरी की सूचना पुलिस को की गई व सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि यहां पर पूर्व में भी दानपात्र की चोरी हो चुकी है  और खाली दानपात्र रंभापुर के निकट पुलिस को मिला था। आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से न सिर्फ राठौर समाज बल्कि पूरा नगर व अन्य समाज आहत एवं आक्रोेशित है। ज्ञापन मे करीब 10 हजार की राषि के चांदी के मुकुट चोरी होने का जिक्र किया गया है। ज्ञापन में मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की जाली मंदिर के दक्षिणी दिषा के अग्रभाग में लगवाने की अनुमति प्रषासन से चाही गई। मंदिर परिसर के आसपास सटोरियों एवं असामाजिक तत्वों के जमावडे को रोकने का भी आग्रह पुलिस प्रषासन से किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेषानी नही हो। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने आष्वस्त किया है कि मंदिर के पास कुंए के निकट जाली लगाने मे किसी प्रकार की आपत्ती नहीं आने का भरोसा दिलाया और कुएं का सार्वजनिक उपयोग प्रभावित न हो ऐसी व्यवस्था की अनुमति प्रदान की गई। ज्ञापन के अवसर पर समाज के रामचन्द्र राठौर, रणछोडलाल राठौर, कैलाष राठौर, मगनलाल राठौर, मदनलाल राठौर, हेमेन्द्र राठौर, मुकेष राठौर, जगदीष राठौर, प्रकाष राठोर, महेष राठौर, पंडित राधेष्याम जोषी आदि उपस्थित थे। 
Share it:

अपना MP

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment: