झाबुआ 14 अगस्त 13/अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ श्री चैहान ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 836.7 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 8.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई।
विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 6.0 मि.मी., थांदला तहसील में 9.4 मि.मी., पेटलावद तहसील मे 1.8 मि.मी., रानापुर तहसील में 10.0 मि.मी, मेघनगर तहसील में 13.0 मि.मी., रामा विकासखण्ड में 42.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।
विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 6.0 मि.मी., थांदला तहसील में 9.4 मि.मी., पेटलावद तहसील मे 1.8 मि.मी., रानापुर तहसील में 10.0 मि.मी, मेघनगर तहसील में 13.0 मि.मी., रामा विकासखण्ड में 42.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।
Post A Comment: