सांप को खिलौना समझ बैठे बच्चे

Share it:
जबलपुर. सदर स्थित कोबरा कैन्टीन के पीछे बने एक घर में शनिवार की सुबह एक साढ़े पांच फीट का कोबरा सांप प्रवेश कर गया और यहां-वहां भ्रमण करने के बाद गोदाम के सामने बैठ गया। इस सांप को देखते ही यहां खेल रहे बच्चों ने उसे खिलौना समझकर उठाना चाहा, Imageलेकिन इसी बीच उसने जोरदार फुंफकार मारी और यहां मौजूद परिजनों ने दूर हटकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। यहां से सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा को सूचना दी गई और उन्होंने मौके पर जाकर बड़ी मशक्कत के साथ उसे पकड़ लिया।इस संबंध में सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि उन्हें सुबह के समय सूचना मिली की सदर स्थित एक घर पर कोबरा सांप प्रवेश कर गया है। इसके बाद तत्काल वे यहां पहुंचे तो देखा कि कोबरा गोदाम के अंदर प्रवेश कर गया है और बाहर नहीं निकल रहा है।इसके बाद उन्होंने यहां रखी सामग्री को बाहर निकलवाकर उसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा और सुरक्षित तरीके से डुमना नेचर पार्क के जंगल में छोड़ दिया। उनके अनुसार इस सांप के पकड़े जाने के बाद घर के सभी सदस्यों ने राहत की सांस ली।
Share it:

अपना MP

Post A Comment: