झाबुआ,
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, इन्दौर द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय भारत निर्माण मेले के पहले दिन पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन का षुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि विधायक जेवियर मेडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता भंडारी अध्यक्षा नगरपरिशद पेटलावद ने की। इस अवसर पर स्वागत भाशण एवं कायर्कम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये सुश्री पूजा पी वर्धन सहायक निदेषक, पत्र सूचना कार्यालय,इन्दौर ने बताया कि यह कार्यक्रम 2006 से आयोजित हो रहा है । यह अभी तक 36 जिलो मे आयोजित हो चुका है तथा यह 37 वां कार्यक्रम है । उन्होने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक केसे पहुंचे तथा लोगों मे जागृति उत्पन्न करने के लिये समन्वय प्रयास किया जा रहा हैे उन्होने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में षामिल होने तथा गांव-गांव तक इसका सन्देष पहुंचाने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि मेले का उद़देष्य आम नागरिकों से सीधा सम्पर्क स्थापित करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जेवियर मेडा विधायक, झाबुआ ने कहा कि 2006 में थांदला विधान सभा क्षेत्र मे इन्ही के माध्यम से केन्द्र की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये केम्प का लोगों ने लाभ लिया था । भारत सरकार की ध्वजा वाहिनी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहूंचनी चाहिये । जिन लोगों ने लाभ लिया वे भी इसका प्रचार-प्रसार करे हमे सबको जागरूक करना है तथा केन्द्र की योजनाओं की जानकारी पहूंचाना है ताकि जनता इसका लाभ लेकर अपना विकास कर सकें । उन्होने षिविर मे आने का जिले वासियों से आव्हान करते हुए कहा तथा इस कार्यक्रम के लिये बधाई दी । उन्होने सभी से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगरपारिशद पेटलावद की अध्यक्ष संगीता भंडारी ने कहा कि पूर विष्व में सूचना तंत्र के नाम से का्रंति आरही है तथा पूरा विष्व इसके माध्यम से एक दूसरे को सहयोग कर रहा है । केन्द्र सरकार की योजना का लाभ केन्द्र एवं प्रदेष स्तर पर लोग ले रहे है । प्रधानमंत्री सडक योजना ,किसानों को मौसम की जानकारी, सामाजिक सुरक्षा, विधवा पेंषन आदियोजना चलाई जारही है । सर्व षिक्षा अभियान निर्माण आदि का लाभ बताते हुए कहा कि इसका प्रचार प्रसार हर स्तर पर किया जाना चाहिये ।
कार्यक्रम के बीच में केन्द्रीय योजनाओं बारे मे प्रष्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें केसू भाई बागवाले ने जननी सुरक्षा योजना में सही जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किया । वही कपूरीबाई गोपालपुरा ने पल्स पोलियों की जानइस अवसर पर श्री जेवियर मेडा, विधायक, झाबुआ ने विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय द्वारा लगाई गइ प्रदर्षनी का भी षुभारंभ कर अवलोकन किया । बीएसएनएल द्वारा निषुल्क सीम वितरित की गई जो मेला अवधि में प्रतिदिन वितरित की जावेगी । विभिन्न स्टालों के माध्यम से केन्द्र की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है ।
सुश्री पूजा पी. वर्धन ने आगामी दो दिनों मे मेले मे लोगों से सहभागिता की अपील की है । कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह परमार ने किया । इसके पूर्व गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, इन्दौर द्वारा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय भारत निर्माण मेले के पहले दिन पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन का षुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि विधायक जेवियर मेडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता भंडारी अध्यक्षा नगरपरिशद पेटलावद ने की। इस अवसर पर स्वागत भाशण एवं कायर्कम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये सुश्री पूजा पी वर्धन सहायक निदेषक, पत्र सूचना कार्यालय,इन्दौर ने बताया कि यह कार्यक्रम 2006 से आयोजित हो रहा है । यह अभी तक 36 जिलो मे आयोजित हो चुका है तथा यह 37 वां कार्यक्रम है । उन्होने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक केसे पहुंचे तथा लोगों मे जागृति उत्पन्न करने के लिये समन्वय प्रयास किया जा रहा हैे उन्होने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में षामिल होने तथा गांव-गांव तक इसका सन्देष पहुंचाने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि मेले का उद़देष्य आम नागरिकों से सीधा सम्पर्क स्थापित करना है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जेवियर मेडा विधायक, झाबुआ ने कहा कि 2006 में थांदला विधान सभा क्षेत्र मे इन्ही के माध्यम से केन्द्र की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये केम्प का लोगों ने लाभ लिया था । भारत सरकार की ध्वजा वाहिनी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर पहूंचनी चाहिये । जिन लोगों ने लाभ लिया वे भी इसका प्रचार-प्रसार करे हमे सबको जागरूक करना है तथा केन्द्र की योजनाओं की जानकारी पहूंचाना है ताकि जनता इसका लाभ लेकर अपना विकास कर सकें । उन्होने षिविर मे आने का जिले वासियों से आव्हान करते हुए कहा तथा इस कार्यक्रम के लिये बधाई दी । उन्होने सभी से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगरपारिशद पेटलावद की अध्यक्ष संगीता भंडारी ने कहा कि पूर विष्व में सूचना तंत्र के नाम से का्रंति आरही है तथा पूरा विष्व इसके माध्यम से एक दूसरे को सहयोग कर रहा है । केन्द्र सरकार की योजना का लाभ केन्द्र एवं प्रदेष स्तर पर लोग ले रहे है । प्रधानमंत्री सडक योजना ,किसानों को मौसम की जानकारी, सामाजिक सुरक्षा, विधवा पेंषन आदियोजना चलाई जारही है । सर्व षिक्षा अभियान निर्माण आदि का लाभ बताते हुए कहा कि इसका प्रचार प्रसार हर स्तर पर किया जाना चाहिये ।
कार्यक्रम के बीच में केन्द्रीय योजनाओं बारे मे प्रष्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें केसू भाई बागवाले ने जननी सुरक्षा योजना में सही जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किया । वही कपूरीबाई गोपालपुरा ने पल्स पोलियों की जानइस अवसर पर श्री जेवियर मेडा, विधायक, झाबुआ ने विज्ञापन एवं दृष्य प्रचार निदेषालय द्वारा लगाई गइ प्रदर्षनी का भी षुभारंभ कर अवलोकन किया । बीएसएनएल द्वारा निषुल्क सीम वितरित की गई जो मेला अवधि में प्रतिदिन वितरित की जावेगी । विभिन्न स्टालों के माध्यम से केन्द्र की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है ।
सुश्री पूजा पी. वर्धन ने आगामी दो दिनों मे मेले मे लोगों से सहभागिता की अपील की है । कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह परमार ने किया । इसके पूर्व गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
Post A Comment: