मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशिर्वाद यात्रा

Share it:

                                    शिवराजसिंह चैहान के द्वारा दिनांक 8 अगस्त को झाबुआ जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र झाबुआ,थांदला और पेटलावद में जन आशिर्वाद यात्रा के तहत सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक सडक मार्ग से सधन भ्रमण कर लोगों से आर्षिवाद के रूप में एक फिर से मध्य प्रदेष में और जिले में भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आषिर्वाद मांगा । मुख्यमंत्री षिवराज की जन आषिर्वाद यात्रा को जिले में ऐतिहासीक रूप से अपार जनसमर्थन मिला । रानापुर से पारा,झाबुआ,मेघनगर,थांदला और पेटलावद तक की अपनी 88 किलोमिटर की रथ यात्रा में षिवराजसिंह चैहान को देखने,सुनने व स्वागत करने के लिए  पूरे जिले के आबाल,वृद्व,बच्चे,महिला,युवा सभी बडी संख्या में उमड पडें ।
                    भारतीय जनता पार्टी केे किसी मुख्यमंत्री को आदिवासी झाबुआ जिले में पहली बार इतना जनसमर्थन और उनके प्रति ललक देखने को मिली । गांव गांव में रोड साई पर सैकडों आदिवासी फूल मालाऐं लेकर मुख्यमंत्री षिवराजसिंह के स्वागत हेतु घंटों घंटों ही इंतजार में खडे रहे । मुख्यमंत्री ने भी किसी को निराष नहीं किया और हर जगह रूक रूक कर उनका अभिवान्दन ही स्वीकार नहीं किया बल्की उनके मांगों के ज्ञापन लिये और उनके पूछा की उनकी सरकार के राज्य में गांवों में सडक बनी है या नहीं पानी,बिजली मिल रही है या नहीं राषन की दुकानों पर एक रूपये किलो में गेहूं मिल रहा है या नहीं और बच्चों बच्चीयों को स्कूलों में किताबें,ड््रेस,भोजन मिल रहा है कि नहीं । 
                        मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले की तिन विधानसभा सीटों के लिये उम्मिदवारों को लेकर संकेत दियें । जन आषिर्वाद यात्रा में अपने रथ में आरंभ से लेकर आखरी तक उन्होने जिलाभाजपा अध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया को अपने साथ रखा मेघनगर विधानसभा क्षेत्र में पहंूचने पर उन्होने पूर्व विधायक कलसिंह भाबर को अपने साथ रख कर पूरे रोड ष्षो में यह संदेष दिया की वे थांदला से भाजपा के उम्मिदवार हो सकते है । पेटलावद में सुश्री निर्मला भूरिया को भी साथ में रथ में रख कर उन्होने संदेष दिया की सुश्री निर्मला पेटलावद से पार्टी की उम्मिदवार हो सकती है ! लेकिन झाबुआ में किसी को भी अपने साथ उन्होने रथ मे ंसवार नहीं कर यह संदेष दिया की अभी झाबुआ में सही उम्मिदवार की पार्टी को तलाष है ।
 
                                 जनआषिर्वाद यात्रा मे भाजपा की गुटबाजी उजागर हुई  

                      मुख्यमंत्री की जनआषिर्वाद यात्रा भले ही सफल हो गई हो लेकिन पार्टी की अंदरूनि गुटबाजी खुलकर सामने आ गई । इससे यह लोगों को सोचने के लिये मजबूर होना पड रहा है कि क्या आगामी चुनावों में भाजपा जिले में अपना खाता खोल पायेगी । क्योंकि पाटी्र्र स्तर पर संगठन मंत्री स्तर से गुटबाजी को हवा दी जा रही है । जिसके चलते पारा मे सहकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजेन्द्रसिह राठौर ने मोर्चा खोला तो झाबुआ में एक सभा राजगढ नाके पर तो दूसरी सभा बस स्टेंड पर आयोजित कर झाबुआ में दो गुटों ने अपना अपना ष्षक्ति प्रदर्षन किया । मुख्यमंत्री ने स्वंय चुटकी ली की झाबुआ में दो अलग अलग सभा वाह भाई वाह । वहीं थांदला में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया और पूर्व विधायक कलसिंह भाबर के बिच रस्साकषाी होती रही । और सभा समाप्त होने तक देोनों गुटों के कार्यकत्र्ता आपस में भीउ पडें । जिले व प्रदेष में षिवराज की लहर दिखलाई दे रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की आपसी अंर्तकलह इस लहर को अपने पक्ष में कहां तक भुना पायेगी यह आने वाले विधानसभा चुनावों में ही नतीजों के बाद सामने आयेगा । फिलहाल तो सभी खुष है कि जिले में षिवराज को जबरदस्त जनआषिर्वाद व जन समर्थन मिला है। 
Share it:

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment: