झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा शुक्रवार रात को स्थानीय रोटरी हाॅल में अधिष्ठान (पदग्रहण) समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रोटरी के मंडलाध्यक्ष 3040 नीतिन डफरिया उपस्थित थे। विशेष अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय विधायक जेवियर मेड़ा, भाजपा संगठन मंत्री संतोष त्यागी, शिवगंगा प्रमुूख महेश शर्मा उपस्थित थे।
समारोह में रोटरी क्लब, रोटरेक्टर, इन्व्हीलर क्लब, इंटरेक्टर क्लब एवं रोटरी ग्रामीण दल पिटोल के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले प्रतिभाशालियों का सम्मान किया गया।
कलेक्टर एवं एसपी भी हुए शामिल
कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर जयश्री कियावत एवं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रपाल सिंह तथा रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष वरदीचंद अग्रवाल भी शामिल हुए। उनका रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम पश्चात् अतिथियों द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन भी दिए गए।
इस अवसर पर रोटरी, रोटरेक्ट, इन्व्हीलर, इंटरेक्ट क्लब के पदाधिकारी रो. विजय पांडे, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप रूनवाल, समता कांठी, अशोकसिंह राठौर, सुरेशचंद्र जैन, राजेंद्र सोनी, बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष रमेश डोशी, वैश्य महासंघ के अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, परिषद् के अध्यक्ष भरत बाबेल, महावीर बाग समिति से अभय धारीवाल, बावन जिनालय मंदिर समिति के अशोक संघवी, ओएल जैन, आजाद साहित्य परिषद् के गणेशप्रसाद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रो. जयंत बैरागी एवं मनीष व्यास ने किया एवं आभार रोटरेक्ट सभापति नीरजसिंह राठौर ने माना।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के संस्थापक रो. पाॅल हैरिस के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात् इंटरेक्ट क्लब सचिव कु. आयुषी अरोड़ा द्वारा इतनी शक्ति हमे दे ना दाता .... गीत गाया गया।
अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अतिथियों को तिलक इंटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष कु. पूजा अग्रवाल द्वारा लगाया गया। तत्पश्चात् वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश सक्सेना ने सभा की कार्रवाई प्रारंभ करने की घोषणा की। रो. हेमेंद्र द्विवेदी द्वारा रोटरी का मूल मंत्र चतुर्विद परीक्षण का पाठ किया गया। अतिथियों का परिचय सहायक रोटरी मंडलाध्यक्ष संजय कांठी द्वारा दिया गया।
सेवाभावियों का हुआ सम्मान
पदग्रहण एवं शपथ विधि के पश्चात् सेवाभावियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश नागर, सेवाभावी चिकित्सक डाॅ. विजय मेरावत, लोकप्रिय चित्रकार एवं लेखक धर्मेंद्र मालवीय, साज रंग के आशीष पांडे, साहित्यकार एजाज नाजी धारवी एवं योग प्रशिक्षिका अर्चना राठौर को तिलक लगाकर, शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर रोटरेयिन प्रमोद भंडारी एवं उमंग सक्सेना को पाॅल हैरिस फैलो की गोल्ड पिन लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में साज रंग के कलाकारों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई।
Post A Comment: