झाबुआ, 19 सितम्बर 13/समग्र पोर्टल में श्रेणीवार डाटा सत्यापन पष्चात जनपद पंचायत/मुख्य नगरपालिका/समग्र पोर्टल पर जानकारी समय सीमा में नहीं भरवाने से अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी नगर पंचायतों में कम्प्यूटर आॅपरेटर के माध्यम से संबंधित जनपद के सचिव विक्रेताओं के माध्यम से प्रचलित बी.पी.एल.व अन्त्योदय कार्डधारी व समग्र पोर्टल पर षासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओं की जानकारी जनपदो/नगर पालिका/नगर पंचायत में बैठकर डाटा एन्ट्री करवायी जाकर कर निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की प्रगति से वरिश्ठ अधिकारियों को अवगत कराना था। निर्देषानुसार 9 सितम्बर 2013 तक पूर्ण डाटा आॅनलाईन करवाकर षासन को जानकारी भेजी जानी थी, परन्तु अधिकारियों द्वारा कार्य में रूची न लेने से षासन की योजना समयावधि में लागू किया जाना संभव प्रतित नहीं होता है। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा नियम आचरण नियम 1966 की कंडिका एक(3) के विपरीत होकर कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है इस कारण कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। अधिकारियों से लिखित उत्तर पत्र प्राप्ति के तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए आदेषित किया गया है।
Menu
Post A Comment: