बिजलीकर्मी पर भूख हड़ताल वेतन विसंगति व प्रमोशन की मांग को लेकर

Share it:
जयपुर। वेतन विसंगति (ग्रेड-पे) व प्रमोशन की समस्या का समाधान नहीं होने से आक्रोशित तकनीकी कर्मचारियों ने बुधवार से उद्योग मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। बिजली वितरण कंपनियों (जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम) में के सौ से ज्यादा कर्मचारी उनके साथ धरने पर बैठ गए है। अब रोजाना भूख हड़ताल पर 10 से 20 कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कर्मचारियों ने धरना स्थल पर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की ग्रेड-पे संबंधी मांग का प्रस्ताव बिजली कंपनियों की कोआर्डिनेशन कमेटी ने पास कर सरकार के पास भिजवा दिया है। लेकिन सरकार ने प्रस्ताव पर अभी तक सकारात्मक रूख नहीं अपनाया है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। सरकार ने पिछले सप्ताह 24 अगस्त तक सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
ये कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे:वेतन विसंगति व प्रमोशन की मांग को लेकर बिजलीकर्मी पर भूख हड़ताल
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, महामंत्री चेतन दवे, संगठन मंत्री दुर्गालाल नागर, प्रवक्ता सुनील स्वामी, उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर सुखवाल, जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रतापगढ़ अध्यक्ष अभयसिंह राव, शंकरलाल सैनी, वीरेंद्र यादव, दौसा जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह गुर्जर व शंभुशरण सिंह भूख हड़ताल पर बैठे है।

Share it:

जयपुर

Post A Comment: