सेट जलने से हुआ 22 करोड़ का नुकसान कपिल के चेहरे से उड़ गई मुस्कान,

Share it:
फिल्म सिटी में लगी आग की वजह से छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट को पूरी तरह खाक कर दिया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह से सेट पर आग लगी है।कपिल के चेहरे से उड़ गई मुस्कान, सेट जलने से हुआ 22 करोड़ का नुकसान
 
सेट पर मौजूद लोगों ने ये बताया कि पहले एक काले रंग के पर्दे पर आग लगी थी जिसके बाद सारी जगह आग फैल गई। सेट पर दो फायर एक्सटिंगशर सिलेंडर मौजूद थे लेकिन उनमें से एक खराब था। इसलिए जब आग बुझाने की कोशिश की गई तो इसका कोई फायदा नहीं हुआ था।
 
जब तक फायर ब्रिगेड आई, तब पूरा सेट आग की चपेट में आ चुका था। लोगों का ये भी कहना है कि कपिल का शो नॉन-फिक्शन में नंबर वन शो था इसलिए शायद ये किसी की साजिश है। वहीं कपिल ने इसे भगवान की मर्जी बताया है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

बॉलीवुड

No Related Post Found

Post A Comment:

Also Read

जिला योजना समिति की बैठक 5 अगस्त 2014 को प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य लेगे बैठक

झाबुआ 4 अगस्त प्रभारी मंत्री झाबुआ श्री अन्तरसिंह आर्य श्रम, पिछडावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त धुमक्कड एवं अर्द्

www.pradeshikjansamachar.com