खुद की ब्रांडिंग कर रहे शिवराज सरकारी धन से : अजय सिंह

Share it:
भोपाल. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सरकारी धन से खुद की ब्रांडिंग करने और भाजपा का प्रचार-प्रसार करने की शिकायत लोकायुक्त से की। सिंह ने कहा कि पिछले कुछ माह में ही लगभग 500 करोड़ रुपए सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग करने पर लुटा दिए गए।सरकारी धन से खुद की ब्रांडिंग कर रहे शिवराज : अजय सिंह
उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर भी पूरे प्रदेश में होर्डिंग लगाने के साथ विज्ञापन भी जारी किए गए। उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में पिछले कुछ माह में प्रकाशित विज्ञापनों की सीडी भी सौंपी। उधर कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस के खिलाफ सीबीआई विशेष न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने चिटनीस पर संघ की देवपुत्र पत्रिका को नियम विरुद्ध 13 करोड़ 26 लाख से अधिक का लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

Post A Comment:

Also Read

मारपीट के 09 अपराध पंजीबद्ध

    झाबुआ     फरियादी मांगीलाल पिता भैरूलाल सीनम, उम्र 36 वर्ष, निवासी करवड ने  बत

www.pradeshikjansamachar.com