झाबुआ 5 सितम्बर 13/एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी मेघनगर ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मेघनगर के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्र में आॅगनवाडी कार्यकर्ता, उप आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पदो की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जिसके लिए संबंधित ग्रामों की स्थाई निवासी महिला आवेदिकाओं से आवेदन पत्र आमत्रित किये जाते है। आवेंदन पत्र निर्धारित प्रारूप में परियोजना अधिकारी कार्यालय में दिनांक 4 सितम्बर सें 16 सितम्बर तक सायं 5ः00 बजे तक अवकाष दिवस को छोडकर कार्यालयीन कार्यालय कार्य दिवस व कार्यालयीन समय में कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। जिसकी निर्धारित प्रारूप में पावती प्रदाय की जायेगी। 
निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना अधिकारी जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
आवेदन पत्र आमंत्रण की सूचना का अवलोकन संबंधित ग्राम पंचायत कलेक्टर कार्यालय अधिकारी जनपद पंचायत/जिला पंचायत /तहसील कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/परियोजना अधिकारी के सूचना पटल पर भी किया जा सकता है।
निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना अधिकारी जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
Post A Comment: