झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ द्वारा आयोजित विष्वास वर्ष समापन समारोह 11 अक्टुबर से 13 अक्टुबर तक संत अरनोल्ड स्कूल परिसर मेघनगर में आयोजित किया जायेगा। 
कैथोलिक डायसिस के वी.जी फादर पीटर खराडी एवं डायसिस के सेक्रेटरी फादर थोमस पी.ए. ने बताया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें द्वारा घोषित विष्वास पर्व के समापन के अवसर पर यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम को गोवा से आ रहे मुख्य प्रवचक फादर विन्सेन्ट एवं सागर से फादर बिजू संबोधित करेंगे। समााजजनों द्वारा इस आयोजन की सफलतास हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
कैथोलिक डायसिस के वी.जी फादर पीटर खराडी एवं डायसिस के सेक्रेटरी फादर थोमस पी.ए. ने बताया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें द्वारा घोषित विष्वास पर्व के समापन के अवसर पर यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम को गोवा से आ रहे मुख्य प्रवचक फादर विन्सेन्ट एवं सागर से फादर बिजू संबोधित करेंगे। समााजजनों द्वारा इस आयोजन की सफलतास हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
Post A Comment: