कन्डक्टर, ड्रायवर क्लीनर की जानकारी तत्काल निर्वाचन षाखा को दे

Share it:
झाबुआ, 19 सितम्बर 13/ विधानसभा 2013 में निर्वाचन कार्य के लिये लगाये जाने वाले वाहनों बस गाडियों एवं ट्रको पर कार्यरत कन्डक्टर ड्रायवर एवं क्लीनर की जानकारी पोस्टल बेलेट के संबंध में कोशालय अधिकारी द्वारा चाही गई जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आज ही भरकर दे। ताकि जिन ड्रायवर, कन्डक्टर, कलीनर के नाम मतदाता सूची में नहीं है। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार उनके नाम मतदाता सूची में जोडकर उन्हें ईपिक कार्ड जारी किये जा सके। उक्त निर्देष आज 19 सितम्बर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने बस,गाडी एवं ट्रक मालिकों की विधानसभा निर्वाचन 2013 के संबंध में संपन्न बैठक में दिये। बैठक आज 19 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कियावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रधुवंषी, नोडल अधिकारी परिवहन श्री पी.एस.चैहान जिला परिवहन अधिकारी श्री श्रीवास्तव सहित बस,गाडी एवं ट्रको के मालिक उपस्थित थे।

Share it:

झाबुआ

Post A Comment: