प्रति मिसाइल करीब 50 करोड़ रुपए की लागत वाली अग्नि-5 मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण आज हो गया। डिफेंस रिसर्च और डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) और भारत डायनमिक्स लिमिटेड कंपनी ने मिलकर ये मिसाइल तैयार की है। इसकी मदद से 1000 किलो तक के परमाणु हथियार को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जा सकता है। इतना ही नहीं, भारत की ताकत अग्नि-5 चीन से लेकर यूरोप के देशों तक मार करने में सक्षम है।
आपको बताते चलें कि बजट में मामले में अग्नि 5 मिसाइल पहले की अग्नि सीरीज की मिसाइलों की तुलना में थोड़ी महंगी पड़ती है। अग्नि मिसाइल की अब तक की सभी सीरीज के निर्माण और परीक्षण को मिलाकर 1.60 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च हो चुका है। इनमें अग्नि 1 से लेकर 5 तक सभी की कॉस्ट शामिल है।
Post A Comment: