5,720/- रू0 की अवैध शराब जप्त-07 आरोपी गिरफ्तार

Share it:
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि वरिया पिता मनसुख वाखला, उम्र 35 वर्ष, निवासी कंजावानी के कब्जे से 25 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 710/- रू0 की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 358/13, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी अंबाराम पिता नाथा मालवीय, उम्र 40 वर्ष, निवासी रामगढ़ के कब्जे से 26 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 780/- रू0 की जप्त की गई। थाना पेटलावद में अप0क्र0 302/13, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनेश पिता मालसिंह मेड़ा, उम्र 26 वर्ष, निवासी हरीनगर के कब्जे से 20 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 600/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 198/13, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
रमेश पिता लिम्बा अमलियार, निवासी कयड़ावद बड़ी के कब्जे से 14 बाटल बीयर कीमती 1260/- रू0, आरोपी उदयसिंह पिता पीदिया सिंगाड़, निवासी बड़ी कयड़ावद के कब्जे से 5 बीयर कीमती 920/- रू0, आरोपी रतन पिता बाबु भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवझिरी के कब्जे से 25 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 750/- रू0, आरोपी महेश पिता बाबु मेड़ा, उम्र 24 वर्ष, निवासी पिटोल के कब्जे से 24 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 700/- रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 585,586,587,588/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment:

Also Read

इंडियन ऑयल के द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक अभियान लॉन्च किया है

योजना विवरण: कैश-बैक योजना केवल इंडियनऑयल रिटेल आउटलेट से ईंधन की खरीद के लिए बैंकिंग कार्ड (क्रेडिट, डेबिट, प्रीपेड

www.pradeshikjansamachar.com