कानपुर पहुंचने से पहले गांधीनगर में शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए साफ किया कि वे कुछ भी करें लेकिन भारत हमेशा उनकी प्राथमिकता में पहले नंबर पर रहेगा। मोदी ने इस मौके पर युवाओं की ऊर्जा के सही इस्तेमाल पर जोर दिया। मोदी ने कहा, 'यूनिवर्सिटी का काम आगे की जरुरतों और समस्याओं को ध्यान में रखकर नए रास्ते तलाशना होना चाहिए। मुझे यूनिवर्सिटी और उससे भी ज्यादा हिंदुस्तान की युवा शक्ति पर भरोसा है। इस बात का इंतजार नहीं करना चाहिए कि कोई और कुछ करे बल्कि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिस पर दुनिया चले।' इस मौके पर मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'हमने किन हाथों में यह देश सौंप दिया है। अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो आने वाले समय में क्या होगा?' इस दौरान मोदी ने गांधीनगर को 'सोलर सिटी' बनाने के लिए छात्रों से मदद मांगी।
Menu
Post A Comment: