कहते हैं इंसान का जन्म ही हुआ है गलती करने के लिए। सभी से जिंदगी में कभी न कभी कोई गलती जरूर होती है। इंसान की असली पहचान तभी होती है जब वह अपनी गलती को स्वीकार करे और उसे सुधारने की हिम्मत दिखाए। बॉक्सिंग वर्ल्ड के किंग रहे माइक टायसन भी ऐसे ही हिम्मती इंसान हैं।
टायसन ने अपनी जवानी में की सभी गलतियों का सच दुनिया के सामने रख दिया है। उनकी अमीर से गरीब बनने की पूरी सच्चाई अब बेपर्दा हो चुकी है। अपनी किताब 'द अनडिस्प्यूटेड ट्रुथ' के जरिए उन्होंने अपनी जिंदगी को खुली किताब बना दिया है, जिससे आज के यंगस्टर सीख ले सकते हैं और खुद को एक नई दिशा दे सकते हैं।
Post A Comment: