झाबुआ MP
मारपीट के 04 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी राकेश पिता मालजी उम्र 20 वर्ष निवासी सुतरेटी ने बताया कि आरोपी नहारसिंह पिता टिटिया जाति निनामा निवासी सुतरेटी ने रमेश निनामा के बिजली के तार तोड दिये, इस पर उसको नंगी-नंगी गालिया दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 204/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी टमरसिंह पिता नानालाल उम्र 27 वर्ष निवासी समोई ने बताया कि आरोपी कमलेश पिता धुलिया एवं अन्य 03, निवासीगण समोई ने, पुराने झगडे की बात को लेकर उसको मां-बहन की नंगी गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 114/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी राजु पिता मुन्ना उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमरी ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता तोलिया निवासी उमरी ने मोहनपुरा के खुमान से शादी कर ली, दहेज दिलाने की बात को लेकर नंगी-नंगी गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 76/14, धारा 327,294,506,426 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादिया सतीबाई पति हरसिंह बारिया, उम्र 40 वर्ष निवासी पलासडोर ने बताया कि आरोपी बहादूर पिता रूपजी डामोर एवं अन्य 03, निवासीगण पलासडोर ने लडकी का निपटारा करो या वापस कर दो, इस बात को लेकर आरोपीगणों ने नंगी नंगी गालिया दी, मारपीट कर चोट पहुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 88/14, धारा 294,324,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:-
फरियादी दिवान पिता नारजी, उम्र 45 वर्ष, निवासी निरमाटी ने बताया कि उसकी पुत्री सपना पिता दीवान, उम्र 14 वर्ष, निवासी निरमाटी तालाब में नहाने गयी थी। अचानक पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 17/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी नरवेश पिता बच्चु डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी ढोचका ने बताया कि मो0सा0 नं. एमपी-09-एल.एम-8006 के चालक ने अपनी मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसकी मो0सा0 को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसे चोट आई। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 75/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी पेमा पिता कालु उम्र 40 वर्ष निवासी देदला ने बताया कि अज्ञात बदमाश
घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे व चांदी की रकम चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 103/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समंस-वारंट तामीली:-
दिनांक 18/4/2014 को 13 समंस, 9 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही:-
दिनांक 18/4/2014 को संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत 04 प्रकरण में 04 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 20 चालान बनाये जाकर 8100/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।
मारपीट के 04 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी राकेश पिता मालजी उम्र 20 वर्ष निवासी सुतरेटी ने बताया कि आरोपी नहारसिंह पिता टिटिया जाति निनामा निवासी सुतरेटी ने रमेश निनामा के बिजली के तार तोड दिये, इस पर उसको नंगी-नंगी गालिया दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 204/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी टमरसिंह पिता नानालाल उम्र 27 वर्ष निवासी समोई ने बताया कि आरोपी कमलेश पिता धुलिया एवं अन्य 03, निवासीगण समोई ने, पुराने झगडे की बात को लेकर उसको मां-बहन की नंगी गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्र0 114/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी राजु पिता मुन्ना उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमरी ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता तोलिया निवासी उमरी ने मोहनपुरा के खुमान से शादी कर ली, दहेज दिलाने की बात को लेकर नंगी-नंगी गालिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 76/14, धारा 327,294,506,426 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादिया सतीबाई पति हरसिंह बारिया, उम्र 40 वर्ष निवासी पलासडोर ने बताया कि आरोपी बहादूर पिता रूपजी डामोर एवं अन्य 03, निवासीगण पलासडोर ने लडकी का निपटारा करो या वापस कर दो, इस बात को लेकर आरोपीगणों ने नंगी नंगी गालिया दी, मारपीट कर चोट पहुचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 88/14, धारा 294,324,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:-
फरियादी दिवान पिता नारजी, उम्र 45 वर्ष, निवासी निरमाटी ने बताया कि उसकी पुत्री सपना पिता दीवान, उम्र 14 वर्ष, निवासी निरमाटी तालाब में नहाने गयी थी। अचानक पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 17/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी नरवेश पिता बच्चु डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी ढोचका ने बताया कि मो0सा0 नं. एमपी-09-एल.एम-8006 के चालक ने अपनी मो0सा0 को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसकी मो0सा0 को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसे चोट आई। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 75/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
फरियादी पेमा पिता कालु उम्र 40 वर्ष निवासी देदला ने बताया कि अज्ञात बदमाश
घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे व चांदी की रकम चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र0 103/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समंस-वारंट तामीली:-
दिनांक 18/4/2014 को 13 समंस, 9 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही:-
दिनांक 18/4/2014 को संपूर्ण जिले में धारा 107,116 जाफौ के तहत 04 प्रकरण में 04 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 20 चालान बनाये जाकर 8100/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।
Post A Comment: