राष्ट्रगान का अपमान करने पर होगे प्रकरण दर्ज

Share it:
झाबुआ 14 अगस्त स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त का समारोह षासकीय पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी।
 
    प्रात 9.07 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा

राष्ट्रगान का अपमान करने पर होगे प्रकरण दर्ज
    समारोह स्थल पर जब राष्ट्रगान होगा उस समय सभी को राष्ट्रगान के सम्मान में सावधान की स्थिति में खडे रहना है। राष्ट्रगान के समय मीडिया प्रतिनिधि एवं फोटोग्राफर्स को भी सावधान की स्थिति खडे रहना है। राष्ट्रगान का अपमान करने पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये जायेगे।
Share it:

झाबुआ

MP

Post A Comment: