जलगुणवत्ता पेयजल योजना 25 अगस्त को प्रारंभ करे कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश

Share it:
झाबुआ13 अगस्त  कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर को शासकीय एकलव्य माॅडल स्कूल अगराल उप स्वास्थ्य केन्द्र देवका नंदनफलोद्यान गोरिया खांदन एवं जलगुणवत्ता पेयजल योजना बालवासा का निरीक्षण किया एवं सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, ई.ई. पीएचई श्री पंवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलू भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती रजनी डावर, उद्यानिकी अधिकारी श्री कनेश, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल, सीईओ थांदला श्री वर्मा सहित फील्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

    भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने माॅडल स्कूल अगराल के प्राचार्य को निर्देशित किया कि शासन से प्रति विद्यार्थी जितनी राशि आती है, उतनी विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा है। प्राचार्य जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करे। बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए टी.वी. एलसीडी प्रांेजेक्टर इत्यादि के माध्यम से भी पाठ्यक्रम का ज्ञान कराये। हर कक्षा में दो सेक्शन रखे एक हिन्दी माध्यम का एवं एक अंग्रेजी माध्यम का। अंग्रेजी के जिन शिक्षको को अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है उन्हें हटाकर अच्छे शिक्षक रखे। बास्केट बाल के ग्राउन्ड को खेलने योग्य बनाये। माॅडल स्कूल में खेल शिक्षक की व्यवस्था करवाने का आशवासन भी दिया। भ्रमण के दौरान उन्होने जिले के ऐसे सभी स्कूल छात्रावास जहां पर टी.वी.है वहाॅ पर विशषेज्ञ शिक्षको के लेक्चर बच्चों को दिखाने के लिए निर्देशित किया।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

नटवर सिंह का निलंबन

तहसील झाबुआ में पदस्थ पटवारी नटवर सिंह पिता दीप सिंह नायक के विरुद्ध माननीय अपर सत्र न्यायाधीश झाबुआ में विचाराधीन एक अ

www.pradeshikjansamachar.com