इबोला बीमारी से बचाव के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

Share it:
झाबुआ 25 अगस्त 14 लाइलाज बीमारी इबोला से बचाव के लिए आज 25 अगस्त को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. ने की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रजनी डावर ने बताया कि इबोला बीमारी चिम्पजाी गोरिल्ला, चमगादड मृतपशु इत्यादि के संपर्क में आने से हो सकती है।
ऽ    इबोला बीमारी का कोई उपचार नहीं है और इस बीमारी से बचने के लिए इबोला मरीज के साथ सीधे संपर्क से बचना चाहिए।
ऽ    इबोला वायरस साबुन ब्लीच से नष्ट हो सकता है। इसलिए बार-बार साबुन से हाथ धोये।
ऽ    इस बीमारी के वायरस से सरदर्द बुखार, उल्टी दस्त,ब्रेन डेमेज तक होता है।
ऽ    भोजन को अच्छा पक्का कर खाये।
ऽ    बुखार आने पर तत्काल डाॅक्टार से संपर्क करे।
ऽ    संक्रमित व्यक्ति को छुवे नहीं।
ऽ    बदंर चमगादड इत्यादि के साथ नहीं खेले।
ऽ    पक्षियों के द्वारा खाये गये फल इत्यादि नहीं खाये।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

जिला दंडाधिकारी श्री सिंह ने राणापुर शहर के विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया

झाबुआ, 2 अपै्रल 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रोहित सिंह ने शुक्रवार को जिले के राणापुर शहर का जायजा लिया। इस द

www.pradeshikjansamachar.com