सिलिकोसिस पिडितों को मेडिकल सर्टीफिकेट जारी करने हेतु शिविरों प्रति सप्ताह सोमवार को आयोजित होगे

Share it:
झाबुआ क्षैत्र में सिलिकोसिस पिडितो को मेडिकल सर्टीफिकेट जारी करने हेतु शिविरं प्रति सोमवार खण्ड स्तर पर लगाये जाएगे। खण्ड स्तर पर शिविर में चयनित गंभीर पिडितों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय झाबुआ में चिकित्सा विशेषज्ञ एवं रेडियोलाॅजिस्ट द्वारा अनिवार्य रूप से करवाया जा कर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये जायेगे।
 
    प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिला चिकित्सालय झाबुआ में सोमवार को डाॅ.ए.के.दुबे (रेडियाॅलाॅजिस्ट) एवं डाॅ.एम किराड (एमडी), सामु.स्वा.केन्द्र मेघनगर में सोमवार को डाॅ.वी.वर्मा(सी.बी.एम.ओ), मेघनगर एवं सामु. स्वा.केन्द्र कल्याणपुरा में सोमवार को डाॅ एस गडरिया(सी.बी.एम.ओ) द्वारा शिविर स्थल पर परीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

MP

Post A Comment:

Also Read

ग्रामीण प्रतिभा खेल के माध्यम से निकल कर आए और क्षेत्र का नाम रोशन करें --जी एस डामोर

पेटलावाद में टेनिस बाल नाईट क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ शुभारंभ हमारे यहां खेलों की प्राचीन परंपरा है। खेलों का जीवन मे

www.pradeshikjansamachar.com