प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि वाट्स-अप के अंतर्गत मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शांतिदूत झाबुआ’’ के नाम पर पुलिस विभाग झाबुआ द्वारा पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों का गु्रप बनाया गया है
।
उक्त मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शांतिदूत झाबुआ’’ टाइटल गु्रप पर आपके क्षेत्र में होने वाले अपराध, अपराधियों या आपराधिक कृत्य या फरार अभियुक्त के फोटो वाट्स-अप के माध्यम से खींचकर भेजेंगे तो पुलिस विभाग के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना तंत्र होकर पुलिस विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही की जावेगी। इस वाट्स-अप गु्रप पर आप अपने सुझाव एवं समस्या भी भिजवा सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जावेगा।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री संदर सिंह कनेश ने झाबुआ जिले के समस्त नागरिक बंधुओं, गणमान्य नागरिकों, छात्र, छात्राओं से अपील/अनुरोध किया है कि वे उक्त तकनीक का उपयोग कर समाज में होने वाले अपराधों को रोकने में पुलिस विभाग को सहयोग देकर एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने आपको गौरवान्वित करें।
।
उक्त मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शांतिदूत झाबुआ’’ टाइटल गु्रप पर आपके क्षेत्र में होने वाले अपराध, अपराधियों या आपराधिक कृत्य या फरार अभियुक्त के फोटो वाट्स-अप के माध्यम से खींचकर भेजेंगे तो पुलिस विभाग के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना तंत्र होकर पुलिस विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही की जावेगी। इस वाट्स-अप गु्रप पर आप अपने सुझाव एवं समस्या भी भिजवा सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जावेगा।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री संदर सिंह कनेश ने झाबुआ जिले के समस्त नागरिक बंधुओं, गणमान्य नागरिकों, छात्र, छात्राओं से अपील/अनुरोध किया है कि वे उक्त तकनीक का उपयोग कर समाज में होने वाले अपराधों को रोकने में पुलिस विभाग को सहयोग देकर एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने आपको गौरवान्वित करें।
Post A Comment: