25 सितम्बर को निकलेगा मातारानी का ऐतिहासिक चल समारोह,

Share it:
झाबुआ । श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका झाबुआ द्वारा अपने रजत जयन्ती वर्ष में 25 सितम्बर को  आयोजित होने वाले ऐतिहासिक चल समारोह को लेकर सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई ।पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के शैलेष दुबे ने  नवदुर्गा महोत्सव में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भव्य चल समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चल समारोह में  मुख्य आकर्षण में सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेष के प्रतिक के रूप् में गजराज रहेगें, उसके बाद सजे संवरे उंट और उस पर सवार बच्चे, महाकांल फायरिंग मंडल द्वारा आकर्षक कडाबीन प्रदर्षन,विष्व विख्यात केरल टूरिज्म के कलाकारों द्वारा  केरल की संस्क1ति की झलक के रूप  में थैयम नृत्य का प्रदेष में पहलीबार प्रदर्षन, इसी तरह तामिलनाडू के दल की मनमोहक प्रस्तुति, के अलावा विष्व प्रसिद्ध महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लावणी नृत्य, विष्वस्तरीय पुरस्कार प्राप्त तथा अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारो सें सम्मानित पष्चिम बंगाल के दल जिसमें बांगलादेष के कलाकार भी रहेगें के द्वारा महाभारत के अभिमन्यू द्वारा  चक्रव्यूह तोडने का जीवंत प्रदर्षन, छत्तीसगढ का पंथी नृत्य, व इसी राज्य के दल द्वारा हैरत अंगेज षारीरिक प्रदर्षन, मुंबई की भोजपुरी फिल्मी दुनिया के ख्यातिप्राप्त कलाकार राजन जिन्होने अभी तक 300 से अधिक प्रस्तुतियां दी है, के द्वारा चार्ली चैपलिन का जीवंत प्रदर्षन, गुजराती फिल्मो के सुपरस्टार विक्रम ठाकुर तथा गुजराती फिल्मों की सबसे अधिक प्रसिद्ध नायिका ममता सोनी उर्फ राधा सेलिब्रिटी के रूप में उपस्थित रहेगें । वही राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन कर चुके बाग कवाट के आदिवासी कलाकारों  द्वारा पाली नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा ।
 चल समारोह में  बच्चों तथा बडो कें मनोरंजन के लिये कार्टून द्वारा सजीव प्रदर्षन, पंजारब के दल द्वारा हैरत अंगेज शारीरिक  प्रदर्षन, प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह की हुबहू आवाज निकालने वाले  तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमषक्ल अभिनन्दन पाठक से हुबहू उनके अंदाज का आनन्द चल समारोह मे मिलेगा । बंगाल के कलाकारों द्वारा मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमा भी चल समारोह मे नगर भ्रमण करेगी तथा नगर की जनता एवं आगन्तुकों को उनका आषीर्वाद प्राप्त होगा । चल समारोह में  राजस्थान की कन्याओं द्वारा कालबेलिया नृत्य, महाराष्ट्र के घुलै का प्रसिद्ध लोकनृत्य, पंजाब का कर्णप्रिय ताषा वादन, बेंड की सुमधुर वादन प्रस्तुति के अलावा त्रिवेदी परिवार की जीवंत झांकी एवं गायत्री परिवार का नषामुक्ति रथ एवं स्थानीय कलाकारों की  कला का प्रदर्षन इस भव्य चल समारोह मे होगा ।  श्री दुबे ने बताया कि मित्र मंडल रचनात्मक कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। पिछले 2 वर्षो से चल समारोह के दिन स्थानीय अवकाष घोषित होता रहा है, इस वर्ष भी जिला प्रषासन इस दिन स्थानीय अवकाष घोषित करेगा वही मित्र मंडल प्रतिवर्ष एक स्थाई प्रकल्प हाथ में लेता है उसी अनुसार साल भी राजगढ नाका स्थित उद्यान के कायाकल्प एवं जिर्णोद्धार में अहम भूमिका रहेगी तथा नगरपालिका का पूरा सहयोग मिलेगा । उन्होने मीडिया तथा मित्रंमडल के संयुक्त प्रयासों से नगर के इस उद्यान को आगामी 6 माह में रमणीय स्थान बनाने के लिये कार्य करने के संकल्प को भी व्यक्त किया ।

    मित्र मंडल के ओमप्रकाष शर्मा ने 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले विषाल चल समारोह की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि इस समिति में कोई भी पदाधिकारी नही है और सभी परस्पर उत्तरदायित्व की भावना से काम करते है। अनुकुल एवं प्रतिकूल दोनो ही परिस्थितियों में हमारे उत्साह मे कोई कमी नही आई है। उन्होने चल समारोह की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा कि एमटू परिसर से दोपहर 12 बजे चल समारोह रवाना होगा  बसस्टेंड पर प्रदर्षन के बाद  थांदला गेट,बाबेल चैराहा  लक्ष्मीबाई मार्ग होता हुआ राजवाडा चैक पहंूचेगा तथा वहां प्रदर्षन होगा ।वहां से कालिका माता मंदिर रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास से जिला पंचायत अध्यक्षा के निवास तक जारहे मार्ग होकर वहां बनाये गये मंच पर अपना सार्वजनिक प्रदर्षन देगा । स्वागत भाषण भूपेष सिंगोड ने दिया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रवीण सुराणा सहित बडी संख्या में मित्र मंडल के कार्यकर्तागण एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे । सभी मीडियाकर्मियों को इस अवसर पर मातारानी के इस आयोजन का कैलेण्डर भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया ।
Share it:

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment: