झाबुआ- जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री द्धारा शनिवार को स्थानीय शहनांई गार्डन पर नवरात्रि मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे डंाडिया प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे ग्रुप के सदस्य व बच्चो ने सहभागिता कर कार्यकम को चार चादॅ लगाए व ऐसी प्रस्तुती दी जिसने सभी का मन मोह लिया।
कर्यक्रम स्थानीय शहनाई गार्डन पर रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायकगण श्रीमति भारती सोनी, श्रीमति सुनिता बाबेल, श्री भरत बाबेल व विरेन्द्र ठाकुर का स्वागत गुप अध्यक्ष मनोज बाबेल ने पुष्प गुलदस्ता प्रदान कर किया। सर्वप्रथम कार्यकम की शुरुआत निर्णायकगण ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके पष्चात गुप अध्यक्ष ने नवीन सदस्यो का स्वागत बैच लगाकर किया। ग्रुप के सदस्य डांडिया प्रतियोगिता के लिए विभिन्न ड्रेस कोड मे अपने साथी के साथ प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। डांडिया प्रतियोगिता की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चो से की गई। विभिन्न प्रांतो की डे्रस कोड और विभिन्न वेषभूषा से सुसज्जित होकर व आकर्षक साज सज्जा के साथ बच्चो ने डांडिया प्रतियोगिता मे उत्साह व उमंग के साथ हिस्सा लिया। बच्चो की आरकर्षक रंगारंग प्रस्तुती ने सभी का मन माह लिया और निर्णायकगण को असंमजस मे डाल दिया कि किसे प्रथम व किसे द्धितीय स्थान दे। बच्चो की मनमोहक प्रस्तुती के बाद युवा वर्ग की कपल व एकल डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गयास। कुछ कपल तो आकर्षक राजस्थानी डे्रस कोड मे , कुछ गुजराती ड्रेस कोड मे व कुछ कपल ने अपने डेस कोड के साथ हाथो पर टेटू भ्ज्ञश्री बनवाए तथा अपने साथी के साथ रंगारंग डांडिया प्रस्तुती दी व अपनी डे्रस कोड अनुसार डांडिया नृत्य की प्रस्तुती देकर निर्णायकगण को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। बढती डांडिया की खनक के साथ ही पूरा माहौल नवरात्रिमय गरबा स्थल जैसा हो गया।संपूर्ण कार्यकम का आनंद जैन सोष्यल ग्रप मैत्री के सदस्यो ने भरपूर लिया। कार्यकम मे निर्णायकगण ने सभी प्रतियोगी का हौसला बढाते हुए कहा कि सभी प्रतियोगी ने सफल प्रयास किए और जैन सोष्यल ग्रप मैत्री द्धारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता की खूब सरराहना की। कार्यकम का सफल संचालन श्री प्रतीक मेहता व श्रीमति निकी पियूष जैन द्धारा किया गया। अंत मे मैत्री अध्यक्ष द्धारा निर्णायकगण का आभार व्यक्त किया व सभी प्रतियोगी को उत्साहपूर्वक भाग लेने पर धन्यवाद भी दिया।
डांडिया प्रतियोगतिा के इनाम
बच्चो मे आरना छाजेड ,स्वारा कोठारी व ख्वाहिष पोरवाल को पुरुस्कृत किया गया।
सीनीयर वर्ग मे पुरुष - प्रयास बाबेल।
सीनीयर वर्ग मे महिला- पलक जैन।
बेस्ट डे्रस कपल
प्रथमन् श्री अंकुर भण्डारी व श्रीमति निषा अंकुर भण्डारी।
द्धिताय-श्री कपिल गादिया व श्रीमति परी कपिल गादिया।
बेस्ट परफामेंस कपल
प््रथम-श्री संचित बाबेल व श्रीमति संचित शैलु बाबेल।
द्धितीय श्री नितेष कोठारी व श्रीमति मानिका नितेष कोठारी।
बेस्ट फीमेल परफामेंस प्रथम-निधी संघवी।
द्धितीय कृति छाजेड।
बेस्ट मेल परफामंेस प्रथम- मुकेष कोठारी
द्धितीय-मनिष छाजेड।
बेस्ट ड्रेस मेल- विषाल कोठारी
बेस्ट ड्रेस फीमेल- श्वेता जैन।
जैन सोष्यल ग्रुप द्धारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता ने सभी बच्चो व युवा वर्ग ने हिस्सा लिया व रंगारंग प्रस्तुती दीव ेसभी बधाई के पात्र है व आगामी समय मे आषा करजा हू कि जैन सोष्यल ग्रप समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है
मितेष गादिया
ग्रुप सदस्य
डांडिया प्रतियोगतिा का रंगारंग आयोजन ने सभी का मन माह लिया। इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चो मे उत्साह रहता है।
अभिषेक संघवी
ग्रुप सदस्य
कर्यक्रम स्थानीय शहनाई गार्डन पर रात्रि 9 बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायकगण श्रीमति भारती सोनी, श्रीमति सुनिता बाबेल, श्री भरत बाबेल व विरेन्द्र ठाकुर का स्वागत गुप अध्यक्ष मनोज बाबेल ने पुष्प गुलदस्ता प्रदान कर किया। सर्वप्रथम कार्यकम की शुरुआत निर्णायकगण ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके पष्चात गुप अध्यक्ष ने नवीन सदस्यो का स्वागत बैच लगाकर किया। ग्रुप के सदस्य डांडिया प्रतियोगिता के लिए विभिन्न ड्रेस कोड मे अपने साथी के साथ प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। डांडिया प्रतियोगिता की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चो से की गई। विभिन्न प्रांतो की डे्रस कोड और विभिन्न वेषभूषा से सुसज्जित होकर व आकर्षक साज सज्जा के साथ बच्चो ने डांडिया प्रतियोगिता मे उत्साह व उमंग के साथ हिस्सा लिया। बच्चो की आरकर्षक रंगारंग प्रस्तुती ने सभी का मन माह लिया और निर्णायकगण को असंमजस मे डाल दिया कि किसे प्रथम व किसे द्धितीय स्थान दे। बच्चो की मनमोहक प्रस्तुती के बाद युवा वर्ग की कपल व एकल डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गयास। कुछ कपल तो आकर्षक राजस्थानी डे्रस कोड मे , कुछ गुजराती ड्रेस कोड मे व कुछ कपल ने अपने डेस कोड के साथ हाथो पर टेटू भ्ज्ञश्री बनवाए तथा अपने साथी के साथ रंगारंग डांडिया प्रस्तुती दी व अपनी डे्रस कोड अनुसार डांडिया नृत्य की प्रस्तुती देकर निर्णायकगण को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। बढती डांडिया की खनक के साथ ही पूरा माहौल नवरात्रिमय गरबा स्थल जैसा हो गया।संपूर्ण कार्यकम का आनंद जैन सोष्यल ग्रप मैत्री के सदस्यो ने भरपूर लिया। कार्यकम मे निर्णायकगण ने सभी प्रतियोगी का हौसला बढाते हुए कहा कि सभी प्रतियोगी ने सफल प्रयास किए और जैन सोष्यल ग्रप मैत्री द्धारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता की खूब सरराहना की। कार्यकम का सफल संचालन श्री प्रतीक मेहता व श्रीमति निकी पियूष जैन द्धारा किया गया। अंत मे मैत्री अध्यक्ष द्धारा निर्णायकगण का आभार व्यक्त किया व सभी प्रतियोगी को उत्साहपूर्वक भाग लेने पर धन्यवाद भी दिया।
डांडिया प्रतियोगतिा के इनाम
बच्चो मे आरना छाजेड ,स्वारा कोठारी व ख्वाहिष पोरवाल को पुरुस्कृत किया गया।
सीनीयर वर्ग मे पुरुष - प्रयास बाबेल।
सीनीयर वर्ग मे महिला- पलक जैन।
बेस्ट डे्रस कपल
प्रथमन् श्री अंकुर भण्डारी व श्रीमति निषा अंकुर भण्डारी।
द्धिताय-श्री कपिल गादिया व श्रीमति परी कपिल गादिया।
बेस्ट परफामेंस कपल
प््रथम-श्री संचित बाबेल व श्रीमति संचित शैलु बाबेल।
द्धितीय श्री नितेष कोठारी व श्रीमति मानिका नितेष कोठारी।
बेस्ट फीमेल परफामेंस प्रथम-निधी संघवी।
द्धितीय कृति छाजेड।
बेस्ट मेल परफामंेस प्रथम- मुकेष कोठारी
द्धितीय-मनिष छाजेड।
बेस्ट ड्रेस मेल- विषाल कोठारी
बेस्ट ड्रेस फीमेल- श्वेता जैन।
जैन सोष्यल ग्रुप द्धारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता ने सभी बच्चो व युवा वर्ग ने हिस्सा लिया व रंगारंग प्रस्तुती दीव ेसभी बधाई के पात्र है व आगामी समय मे आषा करजा हू कि जैन सोष्यल ग्रप समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है
मितेष गादिया
ग्रुप सदस्य
डांडिया प्रतियोगतिा का रंगारंग आयोजन ने सभी का मन माह लिया। इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चो मे उत्साह रहता है।
अभिषेक संघवी
ग्रुप सदस्य
Post A Comment: