जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न वर्ष 2013-14 मे 568.39 लाख का लाभ अर्जित- श्री वसुनिया

Share it:

झाबुआ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 94 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में बैंक भवन पीलीकोठी मे आयोजित हुई । बैठक मे बैंक के समस्त सदस्य प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया ।
    साधारण सभा मे मुख्य रूप से बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया, उपाध्यक्ष भुपेन्द्रसिंह राठौर, संचालकगण सर्व श्री मनोहरलाल सेठिया, मानसिंह मेडा, संजय श्रीवास, शांतिलाल बाबेल, श्रीमती धापू वसुनिया, विरसिंह वसुनिया प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार, नवीनचन्द्र बोडायता, कालुसिंह नलवाया सहित विभिन्न संस्थाओ केे बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।  सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
    बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी एवं संस्थाओं से आये बैंक प्रतिनिधियो द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया ।
बैंक अध्यक्ष माननीय श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि  बैंक के लाभ एवं अमानत में काफी वृद्धि हो रही है।  सहकारी समितियो के माध्यम से किसानो को नकद व वस्तु ऋणएवं अन्य ऋणो के साथ-साथ  खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है एवं 0 प्रतिषत ब्याज दर कृषि ऋण प्रदाय किया जा रहा है । साथ ही शत-प्रतिषत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य भी रखा गया है ।
बैंक के माननीय अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा बैंक की प्रगति पर प्रकाष डालते हुवे समस्त उपस्थित अतिथिगण, प्रतिनिधिगण एवं अमानतदारो, अंषधारियो, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारिता विभाग एवं अपैक्स बैंक के अधिकारियो का आभार प्रकट किया।
साधारण सभा को बैंक संचालक श्री मनोहर सेठिया द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि सदस्यों की बैंक के कार्य के प्रति संतुष्टि ही हमारा ध्येय है । बैंक की प्रगति मे हम पूर्ण तो नहीं किन्तु आंषिक रूप से जरूर सफल हुवे है ओर जो कमियां है उसे जल्दी ही पूर्ण करेगे जिससे बैंक दिनोदिन प्रगति की ओर अग्रसर हो सके ।
    साधारण सभा को प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि सहकारिता क्षैत्र का मुलमंत्र ’’बिन सहकार नहीं उद्धार’’ है, जिस तर्ज पर बैंक द्वारा कार्य किया जा रहा है ।  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के बजट प्रस्तुतीकरण मे बहुत अच्छे कार्य एवं सर्वाधिक लाभ के लिये योग्य नेतृत्व बधाई के पात्र है । यह उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अच्छे कार्य के लिये प्रदेष स्तर पर माननीय मुख्यमंत्रीजी पुरूस्कृत कर चुके है ।

साधारण सभा मे बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी द्वारा बैंक की वर्ष 2013-14 की वित्तीय स्थिति एवं उपलब्धियो की जानकारी से सभा मे उपस्थित
सदस्यो को अवगत कराया गया । बैंक ने वर्ष 2013-14 मे राशि रूपये 5 करोड 68 लाख का लाभ अर्जित किया गया है। वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक के प्रस्तावित अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 एवं बैंक की तुलनात्मक स्थिति से अवगत कराया गया ।
    साथ ही बैंक की प्रगतिषील अंषपूंजी,अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, कोर बैकिंग कार्य, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, आभूषण तारण ऋण, लाकर्स सुविधा, नवीन सदस्या वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, उच्च षिक्षा हेतु ऋण आदि प्रगति से अवगत कराया ।
     बैठक मे काफी संख्या मे जिले की सहकारी संस्थाओ के बैंक प्रतिनिधीगण उपस्थित थे । संचालन श्रीमती सुषीला डामोर द्वारा किया गया ।
Share it:

अपना MP

झाबुआ

Politics

Post A Comment: