मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध:-

Share it:

झाबुआ        फरियादी रामाबाई पति चैनिया भाभोर, उम्र 36 वर्ष निवासी बडी नल्दी ने बताया कि आरोपी पिदिया पिता पूंजा भाभोर, उम्र 45 वर्ष निवासी बडी नल्दी के द्वारा खेत के सेडे की घास काटने की बात को लेकर फरि0 का रास्ता रोककर अश्लील गालियां दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवली झाबुआ में अपराध क्र0 693/14, धारा 294,323,506,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         फरियादी लुला पिता मिठिया गुण्डिया, उम्र 35 वर्ष निवासी छोटी कयडावद ने बताया कि आरोपी गोबरिया उर्फ कोदरिया पिता मिठिया गुण्डिया निवासी छोटी कयडावद के द्वारा लडके वेलजी के साथ पूर्व में झगडे गाली-गुप्ता होने की बात को लेकर अश्लील गांलिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 696/14, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

        फरियादी राधेश्याम पिता गंगाराम गायरी, उम्र 45 वर्ष निवासी कयडावद ने बताा कि आरोपी दिनेश पिता बाबू गायरी आदि-02 निवासीगण कयडावद के द्वारा धर के सामने भेड़ बाघने पर फरि0 द्वारा यहां भेड क्यों बैठाये कहने पर आरोपिगणों ने तु बोलने वाला कौन होता है। कहकर अश्लील गांलिया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 410/14, धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Recent News

Post A Comment:

Also Read

छेड़छाड का 01 अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ  फरियादिया ने बताया कि धर के पिछे नदी तरफ लैटरीग करने जा रही थी। आरोपी कमल पिता धनसिंह मेडा, निवासी किशनपु

www.pradeshikjansamachar.com