उत्कृष्ट विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के लिए अस्थाई शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Share it:

झाबुआ 12 सितम्बर 14/शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वी के छात्रों हेतु सिक्योरिटी एवं आई.टी.ई.एस.सेक्टर (सूचना प्रौधोगिकी/सूचना प्रौधोगिकी समर्थित सेवाऐ) ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कानट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवाऐ ली जाना है
 
जिसकी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एजूकेशन पोर्टल के सी.पी.आई. आप्शन पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्घ है। योग्य उम्मीदवार दिनांक 15 सितम्बर 2014 तक शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ के प्राचार्य को अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है। चयन उपरान्त उक्त शिक्षक को रूपये 10,000/- रू.दस हजार मानदेय प्रति माह दिया जावेगा।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Education

MP

Post A Comment:

Also Read

वैचारिक युद्ध हथियारों के बल पर नही वरन विचारों के बल पर लडा जाता है -विभाग सह प्रचारक जुवानसिंह

संघ का कार्यकर्ता  शक्ति एवं ज्ञान के बीच समन्वय स्थापित करके स्वप्रेरणा से काम करने वाला कार्यकर्ता है

Unknown