अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी बैठक संपन्न

Share it:
झाबुआ 1 अक्टूबर 14/अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधि बैठक विगत 30 सितम्बर को कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रषेखर ने की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित समिति के षासकीय एवं अषासकीय सदस्य उपस्थित थे।
    बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत किये गये प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं आवष्यक निर्णय लिय गये है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणांे में निराकरण में एक माह से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। अधिनियम के तहत राहत राशि में शासन द्वारा बढोतरी की गई है इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Recent News

Social

Post A Comment:

Also Read

वैचारिक युद्ध हथियारों के बल पर नही वरन विचारों के बल पर लडा जाता है -विभाग सह प्रचारक जुवानसिंह

संघ का कार्यकर्ता  शक्ति एवं ज्ञान के बीच समन्वय स्थापित करके स्वप्रेरणा से काम करने वाला कार्यकर्ता है

Unknown