मांगों को लेकर जीवन बीमा अधिकारी व कर्मचारियों ने नारे बाजी कर किया प्रदर्षन

Share it:
झाबुआ । स्थानीय जीवन बीमा निगम कार्यालय पर बीमा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने  बुधवार को प्रभावी आन्दोलन कर कार्यालय केट पर नारे बाजी की तथा अपने मांगों को लेकर प्रदर्षन किया । वेतन समझौते को लेकर चल रहे संघर्ष  की कडी मे 19 अगस्त बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के सभी वर्ग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रदर्षन के माध्यम से  नारे बाजी कर उच्च प्रबंधन के विरूद्ध आन्दोलन किया । एक पेंषन विकल्प और बेहतर सेवा परिस्थितिया प्रदान करने के लिये निरंतर विरोध प्रदर्षन के बावजूद कोई पहल उच्च प्रबंधन द्वारा नही की जारही है । उक्त वेतन बढोत्तरी के विरोध में आगामी दिनों में  निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संघगन हडताल के लिये बाध्य हो रहे हे । प्रदर्षन में कर्मचारी संगठन की ओर से  शाखा सचिव केषरसिंह डावर, अध्यक्ष अनिल भूरिया व रसूल, शीतल पंचोली, मानस आचार्य, मनीष नाईक, ईष्वरलाल बुन्देला षामील थे वही अधिकारी वर्ग की ओर से  देवेन्द्र व्यास, पेट्रीक भूरिया, सीएस  गेरवा उपस्थित थे विकास वाहिनी की ओर से हेमेन्द्र द्विवेदी  सूर्यकांत तिवारी,  आदि ने भी प्रदर्षन में भाग लेकर अपना विरोध दर्ज कराया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप  से मांगों ेपर त्वरित विचार करने की मांग को दुहराया । मांगें पूरी नही होने पर संगठन आगे भी चरणबद्ध तरिके से प्रभावी कदम उठाकर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगा ।Image result for lic
Share it:

झाबुआ

MP

Post A Comment: