जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड
झाबुआ 30 अगस्त 16/आज 30 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए गये एवं उनकी समस्याएॅ जानी।
ऽ जनसुनवाई मे वीरेन्द्रसिंह डामर सेवानिवृत वनपाल निवासी ग्राम छायन तहसील मेघनगर ने सेवानिवृति के बाद स्वत्वो का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ ग्राम वन समिति रूपखेडा तहसील मेघनगर के सदस्यो ने वरसिंग, टीटू ,चैनसिंग, जामसिंह, गोरिया, रमेश एवं रसूल द्वारा वन परिक्षेत्र थांदला सब रेंज मेघनगर अंतर्गत रूपखेडा बीट में वन भूमि में हरे-भरे वृक्ष काटकर अतिक्रमण करने की शिकायत की ।
ऽ वार्ड क्रमांक 2 झाबुआ की श्रीमती कमली एवं कांता सहित 16 बीपीएल महिलाओ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मे गैस कनेक्शन का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
ऽ सोमला पिता भीमला निवासी नवापाडा ब्लाक रामा ने शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ श्रीमती वलमा पति अपसिंह निवासी रातीतलाई झाबुआ ने विद्युत कनेक्शन कट होने के बाद भी विद्युत मण्डल द्वारा 16274 रूपये का बिल दिये जाने की शिकायत की ।
ऽ रूपचन्द्र पिता नाथू निवासी रानापुर ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ विक्रमसिंह पिता नानूराम निवासी वार्ड क्र0 7 पेटलावद ने पशुपालन व्यावसाय के लिए लोन दिलवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ गोविंद पिता मडिया , रालिया पिता रूपसिंग ,मगन पिता अनोपसिह, शैतान पिता अनौपसिग,मांगीलाल पिता दिता निवासी भूतखेडी तहसील रानापुर ने शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया ।
झाबुआ 30 अगस्त 16/आज 30 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए गये एवं उनकी समस्याएॅ जानी।
ऽ जनसुनवाई मे वीरेन्द्रसिंह डामर सेवानिवृत वनपाल निवासी ग्राम छायन तहसील मेघनगर ने सेवानिवृति के बाद स्वत्वो का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ ग्राम वन समिति रूपखेडा तहसील मेघनगर के सदस्यो ने वरसिंग, टीटू ,चैनसिंग, जामसिंह, गोरिया, रमेश एवं रसूल द्वारा वन परिक्षेत्र थांदला सब रेंज मेघनगर अंतर्गत रूपखेडा बीट में वन भूमि में हरे-भरे वृक्ष काटकर अतिक्रमण करने की शिकायत की ।
ऽ वार्ड क्रमांक 2 झाबुआ की श्रीमती कमली एवं कांता सहित 16 बीपीएल महिलाओ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना मे गैस कनेक्शन का लाभ दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
ऽ सोमला पिता भीमला निवासी नवापाडा ब्लाक रामा ने शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ श्रीमती वलमा पति अपसिंह निवासी रातीतलाई झाबुआ ने विद्युत कनेक्शन कट होने के बाद भी विद्युत मण्डल द्वारा 16274 रूपये का बिल दिये जाने की शिकायत की ।
ऽ रूपचन्द्र पिता नाथू निवासी रानापुर ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ विक्रमसिंह पिता नानूराम निवासी वार्ड क्र0 7 पेटलावद ने पशुपालन व्यावसाय के लिए लोन दिलवाने के लिए आवेदन दिया ।
ऽ गोविंद पिता मडिया , रालिया पिता रूपसिंग ,मगन पिता अनोपसिह, शैतान पिता अनौपसिग,मांगीलाल पिता दिता निवासी भूतखेडी तहसील रानापुर ने शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया ।
Post A Comment: