प्रधानमंत्री के भाबरा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेषाध्यक्ष आज लेंगे विधानसभावार बैठक

Share it:

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि आजादी के 70वें वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार ने देशव्यापी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है। वीर शहीदों का पुण्य स्मरण करने की दृष्टि से देशभर में आजादी 70 याद करो कुर्बानी कार्यक्रम की श्रृंखला में रैलियां, जनसभाएं व स्वतंत्रता संग्राम के यादगार स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कडी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 9 अगस्त को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित करनें चंद्रषेखर आजाद नगर (भाबरा) जिला अलीराजपुर आयेंगे। Image result for nand kumar chouhan bjp
कार्यक्रम की भव्य तैयारियां को लेकर आज दिनांक 5.08.16 को भाजपा प्रदेषाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान जिले में विधानसभावार बैठक लेंगे। सर्वप्रथम थांदला विधानसभा की बैठक प्रातः 11 बजे मंडी परिसर थांदला में, पेटलावद विधानसभा की बैठक दोपहर 1 बजे मंडी परिसर पेटलावद में तथा झाबुआ विधानसभा की बैठक दोपहर 4 बजे षगुन गार्डन झाबुआ में होगी। पारा और रामा मंडल के कार्यकर्ता झाबुआ विधानसभा की बैठक में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह ने दी।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

प्रधानमंत्री के भाबरा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेषाध्यक्ष आज लेंगे विधानसभावार बैठक

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि आजादी के 70वें वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार ने देशव्यापी कार्यक्

www.pradeshikjansamachar.com