बिजली विभाग की लापरवाही से लोगो की जान खतरें में

Share it:

बिजली विभाग की लापरवाही से लोगो की जान खतरें में
झाबुआ  विद्युत् मंडल द्वारा एक और जहां उपभोक्ताओं को भारी भरकम उपयोग करने से अधिक के बिल दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है वही विभाग आमजन की सुरक्षा के प्रति भी लापरवाह बना हुआ है !
          विद्युत् पोल की सुरक्षा में लगी टूटी फूटी ताने एटेड़े.मेंड़े क्षतिग्रस्त विद्युत् पोल एरास्तों पर लटकती केबले और सार्वजनिक स्थानों पर लगी डी ण्पी ण्आदि कई  विद्युत् उपकरण शहर के गली मोहल्ले और प्रमुख स्थानों पर असुरक्षित और खतरनाक रूप से लगे  हुए है ! कई लोगो के मकानों की छत से बिजली के तार गुजर रहे है तो कई विद्युत् पोल घरों के नजदीक लगे हुए है ! केबल भी सुरक्षित तरीके से लगी हुई नही है जिसके चलते इनमे वाहनों के उलझने का डर भी सदैव बना रहता है ! चौक दृचौराहों पर लगी डीण्पीण्और उनमे से निकलने वाली मोटी दृमोटी केबले जमीन को छू रही है और वही आस.पास घास उग रही है ! कई बार पालतू जानवर अपने आहार के चक्कर में इनके नजदीक तक चले जाते है ! कई डीण्पीण् के तो दरवाजे ही निकले पड़े है जिससे कभी भी इन जानवरों की जान जा सकती है ! कई विद्युत् पोल वेल्डिंग किये हुए लगे है तो कई पोल वाहनों की टक्कर से टेड़े.मेंड़े होकर राहगीरों को सलाम कर रहे है ! कुछ पोल और ताने तो इतनी खतरनाक है की कभी भी रास्ते पर निकलने वाले लोगो के ऊपर गिर कर उनकी जान भी ले सकती है ! विद्युत् विभाग की लापरवाही से आमजन की जान को लगातार ख़तरा बना हुआ है  और बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी ज्यादा खतनाक बनी हुई है ! बिजली विभाग अपने कार्यों के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है और इससे लोगो की जान खतरे में पड़ रही है ! विद्युत् मंडल यदि समय रहते शहर में निर्मित इन  खतरनाक स्थितियों में सुधार नही करेगा तो निश्चित ही कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है !            

Share it:

अपना MP

झाबुआ

Post A Comment: