विशाल कावड़ यात्रा का झाबुआ में हुआ भव्य स्वागत

Share it:
नरेंद्र राठौर  की कलम से
झाबुआ में सावन माह के अंतिम सोमवार पर विशाल कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत नगर के अनेकों स्थान पर जगह जगह पर किया गया। कावड़ यात्रा विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कलश लिए हजारों की संख्या में महिलाएं दूरदराज गांव से शामिल हुई। कांवड़ यात्रा में महिलाएं कलश सर पर रखें आगे चल रही थी वही महिलाओं के पीछे बड़ी संख्या में पुरुष लोग भी कावड़ को अपने कंधों पर लेकर के शिवालय की ओर जय बोल बम बम बोल के नारों के साथ कदम से कदम बढ़ाकर शिवालय की ओर बढ़ रहे थे जहां पर जाकर के भोलेनाथ का कावड़ के द्वारा अभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा मैं शामिल लोगों को सामाजिक संगठन व नेता लोगों ने जगह-जगह पर हरियाली खिचड़ी केले का शिल्पा हार का वितरण जगह जगह पर किया वही पानी के पाउच भी कावड़ियों के लिए वितरित किए यह कावड़ यात्रा विशाल पैमाने पर सावन के अंतिम सोमवार विश्व हिंदू परिषद ने निकाली थी जिसका धर्म प्रेमी जनता ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया
Share it:

jhabua

Post A Comment: