हूटर काली फिल्म बंपर लगे वाहनों पर संयुक्त रुप से चालानी कार्रवाई

Share it:

काली फिल्म बंपर लगे वाहनों पर कार्रवाई, 70 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई कर ₹50000 जुर्माना वसूला गया

पीयूष गादिया झाबुआ
झाबुआ चुनाव आयोग की सख्ती के बाद संपूर्ण मध्य प्रदेश में अवैध एवं अन्य अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगे  सायरन बंपर गलत नंबर प्लेट लगे वाहनों पर पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है गुरुवार एवं शुक्रवार को झाबुआ में भी यातायात एवं पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान 70 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई की जाकर 50000 से अधिक जुर्माना वसूला गया मुख्यतः यह कार्रवाई जेल चौराहे और फूलमाल चौराहा पर की गई एवं बंपर काली फिल्म आदि वाहनों पर लगे थे उन्हें  निकाले गए एवं साथ ही समझाइए के साथ चालानी कार्रवाई भी की गई ज्ञात रहे कि वाहनों की  बॉडी पर अनाधिकृत फेरबदल कर अनाधिकृत गलत नंबर प्लेट अनाधिकृत नाम पट्टिकाएं बंपर आदि लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई का प्रावधान है किसी वाहन पर अनाधिकृत रूप से भारत सरकार मध्यप्रदेश शासन को किसी पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा था बहुत से ऐसे वाहनों पर काली फिल्म   हटाकर चालानी कार्रवाई की गई गलत नंबर प्लेट बनाने वाले हूंटर सायरन प्रेशर और सर्च लाइट एवं बंपर बेचने वालों पर भी पुलिस एवं प्रशासन की मदद से संयुक्त कार्रवाई शीघ्र प्रस्तावित है परिवहन विभाग से आरटीओ राजेश गुप्ता सहायक महेंद्र पारिया एवं पुलिस विभाग से टीआई SI सी एल चौहान एवं SI लोकेंद्र खेड़े आदि मौजूद थे.
Share it:

झाबुआ

jhabua

Post A Comment: