कालू मचार की मौके पर ही मौत

Share it:
बड़ी खबर 
मेघनगर : अब से कुछ देर पहले मेघनगर झाबुआ मार्ग पर तेजाजीे मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार तूफान गाड़ी ने सर्किट हाउस में काम करने वाले कालू मचार को जोरदार टक्कर मारकर भाग गया । दुर्घटना में कालू मचार की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने तत्परता के साथ वाहन का पीछा करते हुए औद्योगिक क्षेत्र के पीछे गुंदी पाड़ा ग्राम के जंगलों में वाहन को जप्त किया । मोके से वाहन चालक फरार हो गया ।। दुर्घटना के बाद झाबुआ मेघनगर मार्ग पर आधे घंटे तक वाहनों की कतार लग गई । पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को अस्पताल के लिए रवाना किया, जिसके बाद दोनो 
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Events

Post A Comment:

Also Read

अपराध

अपराध ःः अवैध शराब का 01 प्रकरण पंजीबद्ध-01 आरोपी को गिरफ्तार कर 600 रूपये की शराब जप्त:ः        

www.pradeshikjansamachar.com