भाजपा नेता ने आरटीओ को धमकाया

Share it:

भारत चुनाव आयोग के निर्देश मोटर व्हीकल एक्ट का पालन कराने मैदान में उतरे जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता थांदला के भाजपा नेता ने लू उतार दी 

झाबुआ से नरेंद्र राठौर आरटीओ राजेश गुप्ता मेघनगर झाबुआ मार्ग में फुल मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे तभी थांदला भाजपा के नेता फकीर चंद राठौड़ का वाहन लाइट लगी होने के कारण रोका अपने वाहन को रोकना नेता को ना गुजारा  हुआ  व और उन्होंने  आव देखा न ताव अपनी नेतागिरी दिखा दी गुप्ता नेता जी से उनकी टवेरा गाड़ी पर लगी सर्च लाइट निकालने को कहा नेता जी ने साफ इनकार करते हुए बाद में निकालने को कहा जब आप इस बा आरटीओ ने इस बाबत शपथ पत्र लिखवाने की बात कही तो नेता जी ने अपनी गाड़ी रखने की बात कही  दी और कहा कि मैं अभी अमित शाह के आने की बैठक में जा रहा हूं  अभी सर्च लाइट नहीं निकलेगी और दूसरा वहां रुकने लगे इतने में गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो हो गए हो गए



Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

भारतीय पत्रकार संघ के महा-समागम में जिला मुख्यालय के इन पत्रकारों ने की विषेष सहभागिता

भारतीय पत्रकार संघ के महा-समागम में जिला मुख्यालय के इन पत्रकारों ने की विषेष सहभागिता स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्

www.pradeshikjansamachar.com