क्यों हो रहा जेवीयर मेडा का विरोध...? बेक फुट से फ्रंट फुट पर छा रहा है जेवीयर मेडा

Share it:

झाबुआ से जेवियर मेडा का टिकट फाइनल हो गया क्या...?

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में हुई किस्तान खींचतान तेज़, सिंधिया फैंस क्लब ग्रुप भी सोशल मीडिया पर छा रहा


झाबुआ। आगामी विधानसभा चुनाव मैं पहले की तरह इस बार कांग्रेसमें बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आने वाले दिनों में चुनावी शतरंज की बिछात कुछ ही घंटों में बैठने वाली है लेकिन झाबुआ की कांग्रेस की राजनीतिक में अचानक भूचाल सा आ गया है।जिससे प्रदेश के आलाकमान ओं की नजर झाबुआ पर टिकी हुई है। लेकिन झाबुआ कांग्रेस में टिकट बंटवारे के पहले ही घमासान का दौर जारी हो गया है। शंकर सिंह भूरिया के विरोध करने से यह साफ जाहिर हो रहा है कि क्या आलाकमान ने जेवीयर मेडा का टिकट फाइनल कर दिया गया क्या...?

        क्या इसी के लिए विरोध का स्वर उभर रहे हैं अन्यथा टिकट फाइनल नहीं होता तो जेवीयर मेडा का विरोध ही कैसा इससे साफ जाहिर लगता है कि संभावित सूची के अंदर झाबुआ टिकट में जेवीयर मेडा शीर्ष नेताओं के अंदर झाबुआ से टॉप टेन  कांग्रेश की सूची में नंबर वन पर चल रहे हैं। जिससेकांग्रेस की राजनीति अचानक टिकट बंटवारे के पहले ही गर्मआने लगी है राजनीतिक लोग इसे शंकर सिंह भूरिया के विरोध को 
जेवियर मेडा का टिकट झाबुआ से फाइनल होने की दृष्टि से देख रहे हैं। फिलहाल तो संभव सूची फाइनल नहीं हुई है लेकिन कांग्रेश का नेता शंकर सिंह भूरिया जेवियर मेडा का क्यों कर रहा है विरोध यह भी बात किसी से छुपी नहीं है। ऐसे देखा जाए तो झाबुआ से कांग्रेस से टिकट मांगने की लाइन में 

कलावती भूरिया
 शंकर सिंह भूरिया


 विक्रांत भूरिया

 आदि लोग इस कतार में देखे जा सकते हैं फिर भी इन नेताओं को मात देते हुए इस चुनावी रेस में जेवियर मेडा इन सभी को फिलहाल तो पीछे छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन यह तो भोपाली व दिल्ली आकाओं पर ही निर्भर है कि किसके नाम पर झाबुआ से मोहर लगेगी।
    जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया पूर्व रहे कांग्रेसी विधायक जेवीयर मेडा के खिलाफ
विरोध करते के स्वर अलाप रहे हैं शंकर सिंह भूरिया का कहना है कि टिकट की घोषणा से पहले कांग्रेस में बगावत, झाबुआ जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया ने पूर्व कांग्रेस विधायक जेवियर मेड़ा के खिलाफ खोला मोर्चा, जेवियर मेड़ा पर पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए लगाए आरोप, जेवियर को टिकट दिए जाने पर कार्यकर्ताओं समेत इस्तीफे की दी चेतावनी निर्मल मेहता द्वारा सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर यह मैसेज अपलोड किया गया।
          राजनीतिक जानकारों का कहना है क्या जेवियर मेडा का टिकट फाइनल हो गया है तो शंकर सिंह भुरिया विरोध कर रहे हैं वही पूर्व कांग्रेस विधायक जेवियर मेड़ा ने भोपाल से लेकर के दिल्ली तक अपनी दौड़ तेज कर ली है जिससे क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया राजनीतिक में मजे मजा आए नेता को जेवियर मेडा चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं कांतिलाल भुरिया जेवियर मेडा का नाम शीर्ष पर आने पर कांतिलाल भूरिया के भूरिया के पैरों तले जमीन खिसक गई है। फिलहाल तो टिकट फाइनल के पहले कुछ भी उठापटक का दौर जारी है वहीं कांग्रेसी नेता भी विक्रांत भूरिया व कलावती भूरिया को झाबुआ से चुनाव लड़ाने की चक्कर में है वहीं कांतिलाल भूरिया अपने पुत्र विक्रांत भूरिया को झाबुआ से टिकट दिलवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर अब भी लगाए हुए हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस चुनावी रेस में टिकट हथियाने में माहिर हो पाता है यह आने वाला समय ही बताएगा।सोशल मीडिया पर सिंधिया फैंस क्लब इस प्रकार कर रहा प्रचार
....सीर्फ सिंधिया सरकार जय हो... 
सिंधिया फैंस क्लब जिला झाबुआ का एलान.. सिंधिया फैंस क्लब सिर्फ काग्रेस के उम्मीदवार का प्रचार करेगा काग्रेस जीसे टिकट देगी उसी का प्रचार होगा.. पार्टी सर्वो परी.. इसके अलावा कीसी भी व्यकतीगत संबधो से दुर रह कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मागगे अगर सिंधिया जी को सी एम उम्मीदवार घोषीत नही होते है तो सिंधिया फैंस क्लब झाबुआ किसी का भी कोई प्रचार प्रसार नही करेगा ...

Share it:

झाबुआ

jhabua

Post A Comment: