नरेंद्र राठौर
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी मीडिया का उपयोग बखूबी करना जानती है ,मगर भाजपा के नेता मीडिया को कम ही महत्व देते हैं । कुछ ऐसा ही नजारा आज झाबुआ में भी दिखाई दिया जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगामी 6 अक्टूबर दौरे को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की प्रेस वार्ता रखी उसमे चुनिंदा पत्रकारों और इलेट्रॉनिक मीडिया को ही बुला कर बाकी पत्रकारों को अपमानित किया । जिला भाजपा द्वारा इस कार्यक्रम की सूचना अधिकांश मीडिया कर्मियों को नहीं दी गई, संभवत पार्टी नेता इस कार्यक्रम को गुप्त रखना चाहते होंगे मगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को बुलाकर भाजपा नेताओं ने अपनी बात जनता तक पहुंचाने का काम बखूबी कर दिया , इसे कहते हैं भाजपा की चाणक्य नीति।
भाजपा के नेता मीडिया का उपयोग तो बखूबी करते हैं मगर मीडिया कर्मियों के महत्व समझते नही लिहाजा भाजपा के आयोजनों में न तो उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जाती है ना ही अन्य व्यवस्था । बुधवार को शहर के निजी गार्डन में हुई भाजपा की संभागीय बैठक को कवर करने पहुचे मीडिया के साथियो को घंटो बैठाया गया मगर किसी नेता ने उन्हें चाय पानी तक नही पहुचा। तय समय से 1 घंटा गुजरने के बाद भी जब नेता बैठक में ही व्यस्त दिखे तो कुछ मीडिया साथी कार्यक्रम का बहिष्कार कर जाने लगे , जिन्हें स्थानीय नेताओं ने हाथ जोड़ कर रोका और देरी के लिए माफी भी मागी । जिसके बाद प्रभात झा ओर नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई । प्रिंट मीडिया के अधिकांश साथियो ने सूचना न होने के चलते कई भाजपा के इस आयोजन से दूरी बनाई रखी । जिला भाजपा में मीडिया को लेकर किए जा रहे व्यवहार से कई मीडिया कर्मी काफी नाराज है जिसकी शिकायत प्रदेश प्रवक्ताओं को की गई है । चुनाव के समय भाजपा नेताओं का मीडिया के प्रति ये व्यवहार कही गले की हड्डी ना बन जाये ।
भाजपा के नेता मीडिया का उपयोग तो बखूबी करते हैं मगर मीडिया कर्मियों के महत्व समझते नही लिहाजा भाजपा के आयोजनों में न तो उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जाती है ना ही अन्य व्यवस्था । बुधवार को शहर के निजी गार्डन में हुई भाजपा की संभागीय बैठक को कवर करने पहुचे मीडिया के साथियो को घंटो बैठाया गया मगर किसी नेता ने उन्हें चाय पानी तक नही पहुचा। तय समय से 1 घंटा गुजरने के बाद भी जब नेता बैठक में ही व्यस्त दिखे तो कुछ मीडिया साथी कार्यक्रम का बहिष्कार कर जाने लगे , जिन्हें स्थानीय नेताओं ने हाथ जोड़ कर रोका और देरी के लिए माफी भी मागी । जिसके बाद प्रभात झा ओर नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई । प्रिंट मीडिया के अधिकांश साथियो ने सूचना न होने के चलते कई भाजपा के इस आयोजन से दूरी बनाई रखी । जिला भाजपा में मीडिया को लेकर किए जा रहे व्यवहार से कई मीडिया कर्मी काफी नाराज है जिसकी शिकायत प्रदेश प्रवक्ताओं को की गई है । चुनाव के समय भाजपा नेताओं का मीडिया के प्रति ये व्यवहार कही गले की हड्डी ना बन जाये ।
Post A Comment: