शराब की बोतलों पर छपवा दिए मतदान जागरूकता संदेश .....क्या यह सार्थक पहल है

Share it:




झाबुआ -मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आबकारी विभाग द्वारा देसी और विदेशी शराब की बोतलों पर मतदान जागरूक संदेश के स्टीकर लगाए गए हैं आबकारी विभाग में शराब की बोतल पर मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए जो स्टीकर चिपकाए है वह आदिवासी भाषा में है उसका हिंदी अर्थ है सभी को वोट करना जरूरी है बटन दबाना है वोट डालना है इसके नीचे जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ का संदर्भ दिया गया है आबकारी विभाग द्वारा लगाए गए स्टीकर  से बोतल पर लिखी वैधानिक चेतावनी भी दब गई है इस तरह से शराब बोतलों पर स्टिकर लगाकर आबकारी विभाग क्या दर्शाना चाहता है पूर्व में भी आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों पर बैनर फ्लेक्स आदि लगाकर सोशल मीडिया में बने रहने का प्रयास किया गया था | यदि हम बात करें शराब बोतलों की तो इन बोतलों पर स्वास्थ्य को लेकर वैधानिक चेतावनी को ही शराब सेवन करने वाले ध्यान नहीं देते हैं और शराब का सेवन करते हैं तो मतदाता को जागरूक करने के लिए संदेश पर क्या ध्यान देगा | आदिवासी अंचल में इस प्रकार शराब के माध्यम से प्रोत्साहन को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं सामाजिक संगठनों का मानना है कि इससे मतदान के दौरान शराब की बिक्री और बढ़ने की संभावना है वहीं आम जनों में जन चर्चा का विषय है कि अवैध शराब माफियाओं के लिए यह एक सार्थक पहल होगी क्योंकि शराब की बोतल देकर वह यह दर्शाने का प्रयास करेगा कि हम तो इस बोतल पर लगे स्टीकर के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं और अवैध शराब बेचने में यह स्टिकर सार्थक साबित होगा |
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

jhabua

Post A Comment:

Also Read

जिले की वेबसाइट पर जनसुनवाई

आवेदक जिले की वेबसाइट  ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद पर जनसुनवाई पर क्लि क कर यूजर नेम हनमेज एवं पासवर्ड हनमेज ’123 डाल

www.pradeshikjansamachar.com