गलत दिशा में खड़े पुलिस वाहन व प्रशासनिक अधिकारी के वाहन के कारण लगा जाम
झाबुआ -शहर के कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को रावण दहन का कार्यक्रम रोचक घटना क्रम के साथ ही पुलिस की लापरवाह पूर्वक यातायात व्यवस्था के कारण आमजन को परेशान होना पड़ा | तय समय से करीब 20 मिनट पूर्व यानी करीब 6:40 पर आतिशबाजी की चिंगारी से रावण धू-धू कर जल गया |शहरवासी व ग्राम वासी रावण दहन कार्यक्रम में आ रहे थे व समय से पहले रावण का दहन होने के कारण मैदान से भीड़ पुनः लौट रही थी लेकिन रास्ते में ही गलत दिशा में खड़े पुलिस वाहन व प्रशासनिक अधिकारी के वाहन का बीच रोड में खड़े होने से व एक एंबुलेंस भी इस राेड के रास्ते में बाधक बनी जिसके कारण एक लंबा जाम लग गया| गलत दिशा में खड़े पुलिस वाहन व प्रशासनिक अधिकारी के वाहन के सामने ट्रैक्टर फंस गया और धीरे-धीरे एक के बाद एक वाहनों की फसने से एक बड़ा जाम लग गया जो करीब आधे घंटे तक रहा जिससे कारण आमजन पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा | साथ ही इस पूरे रोड पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट चल नहीं रही थी जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें हुई |.इस विकट परिस्थिति का सामना का खासा प्रभाव पैदल चलने वाली महिलाओं और बच्चों पर पडा |
ऐसे में कुछ शरारती तत्वों द्वारा धक्का भी दिया गया और कुछ लोग पार्किंग स्थल पर खड़े दोपहिया वाहनों पर भी गिर गए लेकिन कोई खास चाेटे नही आई | एक तरफ आमजन के वाहनों को राणापुर रोड पर रोककर अनुशासन का संदेश देने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के लिए भी आवश्यक माना गया वहीं दूसरी ओर इसका पालन कराने वाले और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इन नियमों को ध्यान में ही नहीं रखा गया और बीच रोड में वाहन खड़े करने से एक बड़ा जाम का कारण बना और इस विजयदशमी त्यौहार पर लोगों को काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ा |इस संपूर्ण प्रक्रिया में संभवत बड़ी दुर्घटना टल गई | अगर शासन-प्रशासन जागरूक होता तो इस तरह की परिस्थिति बनती नहीं लेकिन फिर भी फिर इस तरह त्योहारों पर शासन प्रशासन को सारी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना ना हो |
Post A Comment: