सकल व्यापारी संघ का जागरूकता अभियान प्रजातंत्र से बने देश महान सब मिलकर करो मतदान

Share it:


झाबुआ- प्रजातंत्र से बने देश महान सब मिलकर करो मतदान  नारों के द्वारा सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा दाेपहर बस स्टैंड पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत करीब दो हजार स्टीकर पेंपलेट पत्रक और होर्डिंग्स का लोकार्पण व विमोचन किया गया | जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना साथ ही प्रजातंत्र को भी मजबूत बनाना | सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर . उपाध्यक्ष कमलेश पटेल .सचिव पंकज जैन आदि सदस्यों द्वारा इन होर्डिंग स्टीकर आदि का लोकार्पण विमाेचन किया | सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से हम किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे हैं हम किसी राजनीतिक दल का भी प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे हैं केवल इस अभियान के माध्यम से एक संदेश और जागृति फैलाना चाहते हैं  हैं कि सभी आमजन अपने मतदान का प्रयोग करें... मत का सही उपयोग करें ....ताकि संवैधानिक पदों पर सही नेता चुनकर आए और सही प्रतिनिधि चुनकर आए ताकि हमारे समाज हमारे जिले व नगर का गौरव बढ़ाएं |
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

जीरन उप कृषि उपज मंडी के उदासीन रवैये से क्षेत्र के किसान होर हे है परेशान।

भावन्तर योजना में सोयाबीन की खरीदी जीरन उप कृषि उपज मंडी में नही हो रही है । सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक

www.pradeshikjansamachar.com