थानों में जमा कराये गये 63 हजार से अधिक शस्त्र
झाबुआ - निर्वाचन आयोग को आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2018 तक 321 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं और 63 हजार 510 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। इसी दौरान 3 हजार 874 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं और 8 हजार 715 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत प्रदेश में 3 लाख 44 हजार 477 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से कुल 3 लाख 26 हजार 452 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध 2 लाख 75 हजार 940 प्रकरणों में से 2 लाख 68 हजार 265 प्रकरणों में और निजी सम्पत्ति विरूपण के पंजीबद्ध 68 हजार 537 प्रकरणों में से 58 हजार 187 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी तरह वाहनों के दुरूपयोग के 874 प्रकरण पंजीबद्ध किये
Post A Comment: