मतदाता जागरूकता दल गुजरात रवाना

Share it:



झाबुआ- विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गए मजदूरों को मतदान के दिन 28 नवंबर 2018 को झाबुआ आकर मतदान करने  के लिए प्रेरित करने हेतु आज जिले से 11 दलों को  गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों के लिए  कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एसपी श्री  महेश चंद जैन  एवं सीईओ  जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सभी वाहनों को कलेक्टर कार्यालय परिसर से रवाना किया गया प्रत्येक दल में 6 सदस्य हैं कलेक्टर श्री सक्सेना ने गुजरात राज्य के कलेक्टरो से संपर्क कर भेजे गए दलों को मजदूरों एवं  कंपनी अथवा  संस्थानों से संपर्क करवाने हेतु  आग्रह किया है पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने भी गुजरात राज्य के  सभी  एसपी से जिले  से भेजे गए दलों को अपेक्षित सहयोग करने हेतु आग्रह किया है
Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

झाबुआ

jhabua

Post A Comment:

Also Read

5 घंटे बिजली रही गुल

 झाबुआ- नगर में जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हो रही है   नगर के कुछ हिस्सों में बिजली कटौ

Unknown