नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के चालान काटे 100 से अधिक चालान काटे गए
झाबुआ- नगर में नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब यातायात विभाग द्वारा ऐसे वाहन चालकाे पर सख्ती से कार्रवाई की गई | यातायात विभाग द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अवैध वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आधे दिन में ही करीब 100 से अधिक वाहनों के चालान काट कर हजारों रुपए की वसूली की गई |नगर में बढ़ती दोपहिया वाहनों की चोरी और निरंतर बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर यातायात विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई जिसका उद्देश्य दो पहिया वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाना व जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं में कमी लाना और वाहन चालकों को नियमानुसार वाहन चलाने की सख्त हिदायत के साथ दस्तावेज वाहन के साथ उपलब्ध होना | यातायात प्रभारी और टीम झाबुआ द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार के उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर के बाहर करीब 2:00 बजे दो पहिया वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच प्रारंभ की गई | जिले में बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी की घटना और न्यायालय परिसर से आधा दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी होना इस लिहाज से वाहन चालकों को नियम अनुसार वाहन चलाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चालानी कार्रवाई की गई |
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालकों को रोड पर रोककर जिला न्यायालय परिसर में भेजा गया यातायात विभाग और पुलिस विभाग द्वारा वाहनों के कागजातों की जांच की |इस तरह से अचानक चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया | इस दौरान बड़ी संख्या में बिना दस्तावेजों के वाहन बिना लाइसेंस बिना बीमा नंबर प्लेट नहीं होना व डिजाइन युक्त नंबर आदि वाहन पाए गए |लेकिन बिना दस्तावेज की जांच के बगैर कोई भी वाहन को नहीं छोड़ा गया और यदि वाहन चालक के पास बीमा लाइसेंस या गाड़ी के कागजात उपलब्ध नहीं होने पर तथा हेलमेट नहीं लगा होने पर साथ ही नंबर प्लेट डिजाइन युक्त होने पर नियमानुसार चालानी कार्रवाई भी की गई |इस चालानी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार द्वारा पुलिस आरक्षक के वाहन को रोक कर भी चालन बनाया गया वहीं न्यायालय में से बाहर आने पर वकीलों के वाहनों की जांच करने पर नंबर प्लेट नहीं पाए जाने पर भी अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चालन बनाया गया | इस दौरान वकील और पुलिस में काफी बहस हुई लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार द्वारा नियमों का हवाला देते हुए नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहन के चालन बनाए गए| इस दौरान यातायात पुलिस को वकीलों का आक्रोश झेलना पड़ा | इस चालानी कार्रवाई में यातायात विभाग द्वारा 108 वाहन के चालन बनाकर ₹34750 दंड वसूला गया |
वाहनों के दस्तावेजों की जांच की कार्रवाई सतत जारी रहेगी और नियमानुसार चालानी कार्रवाई भी की जाएगी |
. प्रकाश परिहार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ
Post A Comment: