अगले सत्र से शामिल हो सकता है साइकोलॉजी

Share it:
सिटी रिपोर्टर -!- रतलाम
विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव, टेंशन और उलझनों से राहत देने के लिए एमपी बोर्ड अगले सत्र से विषयों में साइकोलॉजी को भी शामिल करेगा। इसे पढ़ाई की तरह कम और विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग व तनाव कम करने के तरीके के रूप में अधिक सम्मिलित किया जा रहा।
इसके लिए एमपीबीएसई ((मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन)) ने ब्ल्यू प्रिंट भी तैयार कर लिए हैं। अगले सत्र से बोर्ड कक्षाओं और उनके पहले की कक्षाओं के लिए साइकोलॉजी को स्थान देने का प्रस्ताव रा'य सरकार के पास भेजा जाएगा। स्वीकृति आते ही प्रेक्टिकल शुरू हो जाएगा।
Share it:

शिक्षा

Post A Comment: