रोजगार मेला 19 को

Share it:
झाबुआ 14 अगस्त 13/जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा 19 अगस्त को जाॅब फेयर का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर झाबुआ में आयोजित किया जा रहा है। उक्त रोजगार मेले में झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के युवकों की खुली भर्ती प्रक्रिया प्रातः 10ः30 बजे से 3ः00 बजे तक की जाएगी।
विषेश अर्हताऐः-
 1. षैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी 8 वी 10 वी पास या उससे अधिक
2. षारिरीक योग्यताः- उंचाई कम से कम 152.5 से.मी.
3. आयु सीमा 18 से 40 वर्श के मध्य।
4. वेतन भत्ते रू. 6500 से 9000/- प्रतिमाह।
5. आवष्यक दस्तावेज 7 पासपोर्ट रंगीन फोटो, 02 सफेद लिफाफे 26 गुणित 12 सेंमी. 8 वी 10 वी, 12 वी, स्थायी जाति, मूलनिवासी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं तीन सत्यापित फोटो कापी, अवष्य लावे।
मेले में एषकाॅम मीडिया इंडिया प्रा.लि.कंपनी सिक्यिूरिटि गार्ड के 200 पद, जी फाॅर एस सिक्यिोर सोल्यूषन प्रा.लि. कंपनी सिक्यिूरिटि गार्ड के 135 पद पर एवं रिलाईष लाईफ इन्षोयरेन्ष बडौदा एडवाईजर के 50 पद पर भर्ती करेगी।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

अपना MP

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment:

Also Read

झाबुआ पुलिस के वाट्स-अप गु्रप ‘‘शांतिदूत झाबुआ‘‘ मोबाइल क्रमांक 070491-40500 पर सूचना/सुझाव/समस्या भेजने हेतु अपील

प्रभारी पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि वाट्स-अप के अंतर्गत मोबाइल क्रमांक 070491-40500-‘‘शा

www.pradeshikjansamachar.com