सराहनीय कार्य करने वाले 22 पुलिस अधि0/कर्म0 पुरूस्कृत

Share it:
झाबुआ,
दिनांक 15/08/13
पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 में (दिनांक 01.01.2013 से 13.08.2013 तक) जिला झाबुआ में पदस्थ निम्नलिखित अधि0/कर्म0 द्वारा सराहनीय कार्य किया गया, अतः इन अधि0/कर्म0 को स्वतंत्रता दिवस, 2013 के अवसर पर दिनांक 15/08/2013 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर जिला झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रशस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया:-

क्र. नाम अधि0/कर्मचारी, पद एवं पदस्थापना
1. थाना कालीदेवी, जिले का प्रथम सर्वश्रेष्ठ थाना
(थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल बामनिया)
2. थाना थांदला
जिले का द्वितीय सर्वश्रेष्ठ थाना
(थाना प्रभारी निरीक्षक गोपालसिंह ठाकुर)
3. निरीक्षक अनीस खान, थाना प्रभारी कल्याणपुरा
4. उनि के0एल0 बरकड़े, चैकी प्रभारी सारंगी, थाना पेटलावद
5. उनि (अ) दिलीप काशव, स्था0लिपिक,   जिपुका झाबुआ
6. उनि (अ) राजेन्द्र डावर, फण्ड लिपिक,   जिपुका झाबुआ
7. सउनि मोहन सिंह डावर, चोैकी प्रभारी पारा, थाना कोतवाली झाबुआ
8. सउनि (अ) सुरेन्द्र भूरिया,
वेतन शाखा, जिपुका झाबुआ
9. सउनि (अ) राजेश निनामा, सहा0लिपिक, जिपुका झाबुआ
10. प्र0आर0 36 लोकेन्द्र,
तैनात यातायात थाना झाबुआ
11. प्र0आर0 427 भगवानसिंह,
तैनात यातायात थाना झाबुआ।
12. प्र0आर0 282 दिनेश,
तैनात डीसीबी झाबुआ
13. प्र0आर0 442   सैय्यद, तैनात चैकी पारा थाना कोतवाली
14. प्र0आर0 305 अशोक तिवारी,
तैनात रक्षित केन्द्र झाबुआ
15. आर0 239 बसु, तैनात चैकी पारा, थाना कोतवाली झाबुआ।
16. आर0 04 लालसिंह, तैनात चैकी पिटोल, थाना कोतवाली झाबुआ
17. आर0 524 मनोहर, तैनात चैकी पिटोल, थाना कोतवाली झाबुआ
18. आर0 78 रतन, तैनात थाना पेटलावद
19. आर0 538 रमेश कटारा, तैनात थाना मेघनगर
20. आर0 41 रमेश निनामा, तैनात थाना मेघनगर
21. आर0 211 माॅंगीलाल, तैनात थाना कल्याणपुरा।
22. आर0 81 प्रकाश, तैनात थाना रायपुरिया।
Share it:

अपना MP

झाबुआ

स्थानीय

Post A Comment: