पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से यह पता चलेगा कि भविष्य में भारत टूटगा या इसकी एकता और अखंडता बची रहेगी। आगामी चुनाव में इसका फैसला नौजवान करेंगे। रविवार को पटना में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं। जदयू से रिश्ता टूटने के बाद भाजपा का सांप्रदायिक चेहरा बेनकाब हो गया है। राज्य के कई जिलों में सांप्रदायिक घटनाएं इस बात की गवाह हैं। जदयू को माफी नहीं
लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा और आरएसएस को राज्य में पांव जमाने में जदयू ने काफी मदद की है। इसलिए भाजपा से अलग होने पर भी जदयू को माफ नहीं किया जा सकता है। नवादा में पन्द्रह दिनों तक पुलिस के सामने लोगों की दुकानें लूटी गई। एक व्यक्ति को पुलिस के सामने गोली मार दी गई। लेकिन नीतीश कुमार मूक दर्शक बनी रही। तेजस्वी ने लिया जायजा
उन्होंने कहा कि नवादा और बेतिया के सांप्रदायिक तनाव का जायजा लेने के लिए अपने बेटे तेजस्वी यादव को भेजा था। उन्होंने स्थिति का जायजा लेकर राजद सुप्रीमो को अवगत कराया था। बाद में लालू प्रसाद के निर्देश पर राजद का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भी गया जिसमें तेजस्वी भी शामिल थे।
Post A Comment: