आम्र्स एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध-02 आरोपी गिरफ्तार

Share it:

झाबुआ :_ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी रमेश पिता भुवान करनावत, उम्र 44 वर्ष, निवासी मेघनगर, जो कि थाना मेघनगर क्षेत्र का आम्र्स लायसेंसदारान था, के आम्र्स लायसेंस की मियाद दिनांक 31/12/2011 को पूर्ण हो गई थी परंतु उसके द्वारा आम्र्स लायसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था, अतः आरोपी रमेश के कब्जे से 01 बारह बोर एकनाल लायसेंसी बंदूक, जिस पर एन-3439 लिखा है, 01 लायसेंस व बार बोर के 08 कारतूस जप्त किये गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 240/13, धारा 25(1)-बी-ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  
आरोपी सुनील पिता दुलेसिंह अजनार, उम्र 30 वर्ष, निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ के कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 542/2013, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share it:
News Desk

Pradeshik Jan Samachar

क्राइम रिपोर्ट

झाबुआ

Post A Comment:

Also Read

भाजपा नेता ने आरटीओ को धमकाया

भारत चुनाव आयोग के निर्देश मोटर व्हीकल एक्ट का पालन कराने मैदान में उतरे जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता थांदला के भा

www.pradeshikjansamachar.com